
24 News Update Udaipur. योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला उदयपुर, श्री गोपाल स्वरूव मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय, जिला उदयपुर के निर्देशन में श्री सूर्यवीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक, वृत गिर्वा, के द्वारा अवैध बजरी के खनन / परिवहन के विरूद्ध आज दिनांक 24.07. 2025 को अल सुबह श्री सूर्यवीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक, वृत गिर्वा के द्वारा मय टीम त्रिलोकनाथ सउनि, करण सिंह सउनि, मनोहर सिंह सउनि, श्रवण कुमार सउनि, प्रकाश हैडकानि., संजय कुमार हैडकानि., मनिष कानि., दिनेश कानि., सुरेन्द्र सिंह कानि., अजयराज सिंह कानि. व अंकितराज सिंह कानि. के व कुराबड पुलिस के जाप्ते के ट्यूरिस्ट बस से पहुंच रतनपुरा, भीण्डर रोड व शीशवी में नाकाबंदी करवायी गई।
दौराने नाकाबंदी बम्बोरा की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर फार्म टेक कम्पनी के बिना नंबर को जब्त कर ट्रेक्टर चालक शंकर पिता लाला मीणा, निवासी कराकला को गिरफ्तार किया।
इस दौरान अवैध बजरी के परिवहन की एस्कॉर्ट करने वाले शिवदास पिता हेमन्त दास वैष्णव, निवासी लग को भी गिरफ्तार किया। ट्रेक्टर मय ट्रोली व मोटरसाईकिल को जब्त किया। इस दौरान महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ माईकल पिता जयसिंह राजपुत, निवासी बम्बोरा जो की एस्कॉर्ट कर रहा था. को मौके से भाग जाने के कारण नामजद किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है।
इसी तरह ट्रेक्टर आईसर कम्पनी का जिसके नंबर नहीं हो ट्रेक्टर चालक हीरालाल पिता रूपा मीणा, निवासी कराकला को अवैध बजरी परिवहन के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रैक्टर मय ट्रोली जब्त किया गया। उक्त ट्रेक्टर का मालिक महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ माईकल पिता जयसिंह राजपुत, निवासी बम्बोरा होना सामने आया। जो कि ट्रेक्टर की एस्कॉर्ट करने के दौरान पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग गया। जिसको इस प्रकरण में भी नामजद किया गया।
इसी तरह से डम्पर RJ 27 GC 8262 को मय अवैध बजरी के भीण्डर रोड पर पम्प के पास दौराने नाकाबंदी जब्त किया डम्पर चालक गणेशलाल पिता लैलापत गर्ग, निवासी गाडरीयावास थाना भीण्डर को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह से भीण्डर चौराहे पर दौराने नाकाबंदी बिना नंबरी अवैध बजरी से भरे डम्पर को जब्त कर चालक धूले सिंह पिता बसंत सिंह राजपुत, निवासी कृतवास को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह से शीशवी रोड पर बिना नंबरी डम्पर अवैध बजरी से भरे हुये को जब्त कर चालक दिनेश पिता मिश्रीलाल राव, निवासी परमदा को गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी ट्रेक्टर स्वामी व डम्पर स्वामीयों को प्रकरण में नामजद किये गये है। इस संबंध में राजस्थान माईन्स व मिनरल्स अधिनियम के कुल 05 प्रकरण पुलिस थाना कुराबड पर दर्ज किये गये है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.