24 news Update राजसमंद। खमनोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब यात्रियों से भरी एक बस अचानक मोलेला पुलिया से नीचे बनास नदी में जा गिरी। सौभाग्य से नदी में पानी कम होने के कारण जनहानि नहीं हुई, लेकिन 15 यात्री घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसा सुबह करीब 11 बजे तब हुआ जब नाथद्वारा–मंचिंद रूट पर चलने वाली बस खमनोर से यात्रियों को लेकर आगे बढ़ रही थी। पुलिया पार करते ही अचानक बस का एक्सल टूट गया और वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। बस में उस समय 25–30 यात्री सवार थे। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला। सभी घायलों को खमनोर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से 2 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उदयपुर रेफर किया गया।
घायलों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं—
हगामी बाई (60), लीला (48), रूपा (25), रोहित (12), राकेश (26), पूजा (28), कमला (60), पूनम (28), पेमा राम (50), हमेरी बाई (45), सूरज कंवर (36), लीला देवी (40), नर्मदा देवी (43), अनिता (45), लीला (44) को चोटें आई हैं।पुलिया पर पानी कम होने से बड़ा हादसा टल गया, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को हटाने और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.