24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र में गोवंश हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को कसारवाड़ी पुलिस ने शनिवार को गुजरात से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी नरेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया कि जालिमपुरा पंचायत अंतर्गत गोयका बारिया गांव में 20 फरवरी की रात पुलिस दबिश के दौरान गोकशी के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से एक आरोपी रहेश पुत्र जेमा को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया और बाकी फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार को मुख्य आरोपी जेमा पुत्र केरहिंग बारिया और उसके साथी रामसिंह पुत्र हीरा बारिया को गुजरात से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी गोयका बारिया गांव के रहने वाले हैं।
गिरफ्तारी अभियान में एएसआई धर्मेंद्रसिंह, हेड कांस्टेबल दिव्यजीत सिंह, शांतिलाल, बदामीलाल, कांस्टेबल मदनलाल, दिनेशचंद्र, जनक और कांतिलाल शामिल रहे। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
गो-हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तारः पुलिस ने गुजरात से पकड़ा, एक अन्य आरोपी पहले ही हुआ था गिरफ्तार

Advertisements
