Site icon 24 News Update

महेश नवमी महोत्सव 2025: 22 मई से 4 जून तक भव्य आयोजन, धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की धूम

Advertisements

24 News Update उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन, उदयपुर द्वारा महेश नवमी महोत्सव 2025 का आयोजन 22 मई से 4 जून तक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से किया जाएगा। संगठन अध्यक्ष गजेन्द्र मुंदड़ा ने बताया कि यह महोत्सव समाज, धर्म और मानव सेवा को समर्पित रहेगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिक, बच्चे, युवक-युवतियां, महिला-पुरुष सभी के लिए विशेष आयोजन होंगे।
क्रिकेट महाकुंभ से होगी शुरुआत
महोत्सव की शुरुआत 22 से 24 मई तक तीन दिवसीय ‘माहेश्वरी प्रीमियर लीग’ डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता से होगी। प्रतियोगिता में शहर की 14 टीमें भाग लेंगी। टीम ऑक्शन 17 मई को शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोक ग्रीन में आयोजित किया जाएगा। टीम ऑनर्स में रमेश असावा, प्रदीप कचौरिया, अमित मंत्री, राजेश तोषनीवाल, प्रभात देवपुरा, जितेश अजमेरा, रवि मूंदड़ा, परेश बांगड़, राकेश काबरा, दीपक लड्ढा, भरत बाहेती, दीपक माहेश्वरी, रवि धुप्पड और त्रिविलोचन बिरला शामिल रहेंगे।
सपोर्ट्स लीग और मनोरंजन के कार्यक्रम
25 मई: ‘द कॉर्टीयार्ड’ में महेश्वरी वॉलीबॉल लीग, महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, अंडर 14 वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता और विभिन्न रेस का आयोजन।
25 मई: शोभागपुरा स्थित ‘ड्युमानी स्पोर्ट्स’ में बैडमिंटन प्रतियोगिता।
31 मई: नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर ‘लाफ्टर नाइट’ में सुरेश अलबेला, शम्भु शिखर, राव अजात शत्रु, गोविन्द राठी और कानू पंडित हास्य की फुहारें बिखेरेंगे।
1 जून: सुखाड़िया रंगमंच पर ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन, जिसमें समाजजनों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी।
भजन संध्या और धार्मिक अनुष्ठान
3 जून: महेश नवमी पर्व की पूर्व संध्या पर राजस्थान महिला विद्यालय में भजन संध्या का आयोजन। इस दौरान अशेध्या से परम यदुवंशी, मंदसौर से संजु शर्मा, शिवम गोस्वामी और उदयपुर की सुनंदा चौबीसा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही लोकेश तुफानी द्वारा ‘श्री हनुमान जी और शिव की अघोरी झांकी’ की झलक भी दिखाई जाएगी।
शोभायात्रा और महाआरती
4 जून: महेश नवमी के पावन अवसर पर सुबह 8 बजे महेश्वरी सेवा सदन संस्थान में ‘महा शिवाभिषेक’ और सेवा संस्थान भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन।
4 जून शाम 5 बजे: भव्य ‘शोभायात्रा’ का आयोजन, जिसमें पुरुष श्वेत वस्त्र और महिलाएं केसरिया परिधान में शामिल होंगी। यात्रा का मार्ग आरएमबी से स्थल मंदिर चौराहा, मार्शल चौराहा, लखारा चौक, धान मंडी, दिल्ली गेट, बापू बाजार, सूरजपुरा से होते हुए पुनः आरएमबी प्रांगण तक रहेगा। शोभायात्रा के समापन पर आरएमबी प्रांगण में ‘महा आरती’ और ‘महाप्रसादी’ का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version