Site icon 24 News Update

महावीर इंटरनेशनल उदयपुर ने रक्तदान सहित किए कई जनसेवार्थ कार्य

Advertisements

– विशाल रक्तदान शिविर में 58 युनिट रक्तदान किया

24 News Update उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केन्द्र, तुलसी निकेतन स्कूल एवं सुन्दर देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष रविंद्र सुराणा ने बताया कि आर एन टी मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीम के सहयोग से रक्तदाताओं के द्वारा कुल 58 युनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान महावीर इंटरनेशनल उदयपुर एवं सुन्दर देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र महावीर इंटरनेशनल मुद्रित मग तुलसी निकेतन स्कूल की ओर से रजिस्टर प्रदान किए गए।  कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, रक्तदाताओं  और अन्य उपस्थित कुल 400 लोगों को वीर डी पी धाकड़ के सौजन्य से ह्रदय आघात से बचाव संबंधी मेडिकल गोलियों के कीट वितरित किए गए और केन्द्र अध्यक्ष द्वारा इसके सही प्रयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जुट के बैग वित्तरीत किए गए श्री रविंद्र सुराणा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल का मूल उद्देश्य  सेवा से दोस्ती की ओर सेवा से संतुष्टि की ओर के तहत लोगों को प्रेरित किया गया कि कपड़े की थैली अपनाओ पर्यावरण बचाओ महावीर इंटरनेशनल का एक नया नारा पेड़ लगाओ पेड़ पनपाओ पेड़ बचाओ पानी बचाओ के तहत लोगों को जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में केन्द्र अध्यक्ष वीर रवीन्द्र सुराणा, अध्यक्ष तुलसी निकेतन समिति वीर अरुण कुमार कोठारी, उपाध्यक्ष वीर प्रकाश जैन, सचिव वीर सुरेश चंद्र बड़ीवाल, ट्रस्टी सदस्य वीर एम एस खमेसरा, जोन चेयरपर्सन डॉ हंसा हिंगड़, वीर गणेश डागलिया, वीर सुनील गांग, वीर राजेंद्र  कुमार सुराणा, वीर दिलीप कुमार सुराणा, वीर राजमल जैन, वीरा कांता कोठारी, वीरा उषा सुराणा, वीरा सुनीता सुराणा, वीरा कौशल्या जैन, वीरा अर्चना जैन बी एल मेनारिया प्रिंसिपल तुलसी निकेतन स्कूल आसिफ अंसारी माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन उदयपुर रितांशु कौशल जॉइंट सेक्रेटरी माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन उदयपुर ने अपनी सेवाएं दी।
अध्यक्ष रविंद्र सुराणा बताया कि सेवा कार्यों की कड़ी में इस सेवा सप्ताह अन्नपूर्णा रसोई में 200 लोगों को भोजन कराया गया इसी तरह विज्ञान समिति में मधुमेह  से संबंधित डर नहीं दोस्ती का संकल्प के तहत मधुमेह के लिए लोगों को जानकारी दी गई इसी तरह वीर कमल प्रकाश जी भंडारी की ओर से मानव सेवा समिति में 225 तीमारदारों को भोजन कराया गया साथ ही महाकालेश्वर में गायों को हरा चारा खिलाया गया तथा  दांता  में एक पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 500 पशुओं का निशुल्क इलाज एवं टीकाकरण किया गया यह शिविर वीर रविंद्र सुराणा के सौजन्य से आयोजित किया गया श्री दौलत सिंह भंसाली की ओर से निशुल्क दलिया वितरण हेतु अंशदान दिया गया।  इसी तरह बाल एवं जनाना चिकित्सालय में सो बेबी किट 435 यूटेंसिल 50 पेटिकोट 65 स्वेटर 60 कंबल तथा 3 किलो सत्तू का वितरण किया गया।

Exit mobile version