महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व में स्वाभिमान, चरित्रवान, रण कौशल एवं सबका सहयोग जैसी विशेषताएं अनुकरणीय – कर्नल इंजी. अभय लोढ़ा
24 News Update उदयपुर. महाराणा प्रताप सम्मान कोष, सजीव सेवा समिति एवं विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में 25वाँ मेवाड़ गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन महाराणा प्रताप जयन्ती की पूर्व संध्या पर विज्ञान समिति के सभागार में हुआ। समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल इंजी. अभय लोढ़ा ने कहा कि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व में स्वाभिमान, चरित्रवान, रण कौशल एवं सबका सहयोग जैसी विशेषताएं देखने को मिलती है, दूसरी ओर वर्तमान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भी इन्हीं चार बिन्दुओं पर केन्द्रित एवं आधारित रही। संस्था की गौरवशाली परमपरा के अनुसार समारोह में डॉ नारायण लाल कछारा को अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप सम्मान से विभूषित किया गया। डॉ कछारा ने विज्ञान, दर्शन, लेखन व समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय एवं विशिष्ट कार्य किये है। उन्हें सम्मान स्वरूप माला, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पट्ट एवं मानधन प्रदान किया गया।
सजीव सेवा समिति के मुख्य संरक्षक डॉ के एल कोठारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराणा प्रताप के शौर्य व संघर्ष को रेखांकित किया। जनार्दन राय नागर राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बतौर मुख्य वक्ता महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व पर शोधपूर्ण दृष्टिकोण से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शब्बीर के. मुस्तफा ने भी सम्बोधित किया। प्रारंभ में सजीव सेवा समिति के संस्थापक महासचिव शांतिलाल भण्डारी ने संस्था का परिचय देते हुए 15 वर्षों तक संचालित हल्दीघाटी पर्यावरण चेतना यात्रा की उपब्धियां बताई। कार्यक्रम में डॉ एल एल धाकड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। विज्ञान समिति के अध्यक्ष डॉ महीप भटनागर, राजेन्द्र खोखावत एवं डॉ आर के गर्ग ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश तातेड़ ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.