24 न्यूज अपडेट बाड़मेर।
बाड़मेर जिले के महावीर नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर एक टेक्सटाइल व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा लिया। आरोपी गिरोह ने व्यापारी को बंधक बनाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए और फिरौती के तौर पर 60 लाख रुपए की मांग की। बाद में 15 लाख में सौदा तय हुआ, लेकिन कैश नहीं होने पर चार खाली चेक लेकर व्यापारी को छोड़ा गया।
घटना की पूरी टाइमलाइन और खुलासे
➡ 2-3 महीने पहले हुई पहचान:
जालोर निवासी टेक्सटाइल व्यापारी की मुलाकात सिरोही जिले के निंबज रेवदर क्षेत्र की विमला (32) से हुई थी, जो वर्तमान में महावीर नगर, बाड़मेर में रह रही थी और एक ब्यूटी पार्लर चला रही थी।
➡ 7 अप्रैल की रात हनी ट्रैप में फंसाया:
विमला ने व्यापारी को अपने घर बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, विमला ने अपने प्रेमी रतन कुमार (35), बाबूराम (28) और अर्जुन सिंह के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया। इस दौरान व्यापारी के अश्लील वीडियो बनाए गए और उसे धमकाकर 60 लाख रुपए की मांग की गई।
➡ फिरौती की रकम घटी, 15 लाख पर हुआ समझौता:
व्यापारी ने तत्काल इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। आरोपियों ने उसे लगभग 18 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। अंततः 15 लाख में सौदा तय हुआ, लेकिन कैश नहीं होने की स्थिति में चार खाली चेक पर साइन करवा लिए और 8 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे गुड़ामालानी इलाके में छोड़ दिया गया।
➡ पुलिस को भनक लगने से लेन-देन नहीं हो सका:
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि आरोपियों ने होली से पहले पूरी योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस को भनक लग जाने से पैसों का लेन-देन नहीं हो पाया।
➡ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार:
पुलिस ने विमला, रतन कुमार और बाबूराम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अर्जुन सिंह फिलहाल फरार है। अर्जुन पूर्व में भी ऐसे मामलों में शामिल रह चुका है।
➡ महिला वर्षों से पति से अलग रह रही थी:
पूछताछ में सामने आया है कि विमला अपने पति से कई वर्षों से अलग रह रही है और रतन कुमार के साथ उसकी 7 साल पुरानी जान-पहचान है।

