24 News Update प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने हनी ट्रैप के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, वृत्ताधिकारी गजेंद्र सिंह राव और छोटीसादड़ी थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान भानुप्रताप उर्फ भानु पुत्र विजय राव ढोली, निवासी जावद दरवाजा, ढोलियों की गली, निम्बाहेड़ा कोतवाली, जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है।
मामला कैसे खुला
छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के नाराणी निवासी भगतराम कुमावत ने 4 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के अनुसार, कुछ लोगों ने उसे हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर डरा-धमकाकर 60,000 रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये के स्टाम्प पेपर लिखवा लिए। इस आधार पर थाने में प्रकरण संख्या 05/2025 दर्ज हुआ। पुलिस ने मामला धारा 308(2), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।
पूछताछ में खोले राज
जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी भानु को दबोच लिया। उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य वांछित सदस्यों की तलाश में जुटी है। टीम ने घटनास्थल और आरोपी के नेटवर्क की बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूरा गिरोह बेनकाब कर दिया जाएगा।
प्रतापगढ़ पुलिस ने किया हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Advertisements
