24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारीकता एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शिशु एवम मातृ सेवा संस्थान द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पुलिस थाना हिरण मंगरी सेंक्टर 6 के विधिक परामर्शदाता अनिता प्रजापत द्वारा विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 14 मै छात्र- छात्राओं को महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बालक- बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण, हनी- ट्रैप, साइबर अपराध को लेकर बालक- बलिकाओ को जागरूक किया एवम आस-पड़ोस में या किसी भी महिला के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा होते देखे तो वो तुरंत केंद्र से संपर्क कर सकते है एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के बारे में जानकारी दी गई वह सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया गया और साथ ही महिलाओं/ बलिकाओ के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा होने तथा हिंसा होने की संभावना होने पर वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन- 181, चाइल्ड हेल्पलाइन- पुलिस आपातकालीन सेवा-112 विकल्प हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए बताया गया| विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिका mssk के कार्यकर्ता मौजूद रहे
बालिकाओं को किया जागरूक

Advertisements
