24 News Update उदयपुर। मेनारिया समाज ग्राम सभा, पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली मादड़ी प्रीमियर लीग (एमपीएल) 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज रॉयल खेड़ा स्टेडियम, कानपुर-मादड़ी, उदयपुर में हुआ। इस वर्ष यह प्रतियोगिता अपनी पांचवीं वर्षगांठ मना रही है, जो 7 से 9 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेनारिया समाज ग्राम सभा के प्रवक्ता कैलाश मेनारिया द्वारा टॉस कर किया गया। इस अवसर पर खेल मंत्री राजेश मेनारिया ने बताया कि समाज में आपसी एकता और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं कृ
रिद्धी-सिद्धी एडवरटाइज़र, एपेक्स सोलर, श्रीराम मोटर्स, प्रगति सोलर एनर्जी, सेवन रेज एण्ड सिया मोबाईल, ओम साउंड एण्ड सांवरिया इलेक्ट्रिकल्स, नाईस कम्प्यूटर तथा पवन फ्लोर मिल्स।
उपखेल मंत्री दिशांत मेनारिया ने बताया कि उद्घाटन दिवस पर रोमांचक मुकाबले खेले गए जिनमें नाईस कम्प्यूटर बनाम पवन फ्लोर मिल्स, सेवन रेज एण्ड सिया मोबाईल बनाम रिद्धी-सिद्धी एडवरटाइज़र, ओम साउंड एण्ड सांवरिया इलेक्ट्रिकल्स बनाम एपेक्स सोलर तथा श्रीराम मोटर्स बनाम प्रगति सोलर एनर्जी के मैच शामिल रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 9 नवम्बर को खेला जाएगा, जिसके बाद विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी कैलाश मेनारिया, प्रवक्ता, मेनारिया समाज ग्राम सभा पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर ने दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.