24 News Update उदयपुर. रविवार को उदयपुर के महाराणा भोपाल हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में मददगार हिंदुस्तानी टीम द्वारा एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टीम के दर्जनों सदस्य रक्तवीर बनकर आगे आए और स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। इस अवसर पर रोटरी मीरा क्लब की सदस्य श्रीमती प्रियंका कोठारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और टीम के इस प्रयास की सराहना की। कोऑर्डिनेटर राजेश सोनी ने जानकारी दी कि इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में टीम के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा। अनीस मंसूरी, बिलाल मंसूरी, अमन खान, शौकत हुसैन और सुरेश बुला सहित कई सदस्यों ने सेवाएं देकर आयोजन को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया।
मददगार हिंदुस्तानी टीम के संस्थापक मोहम्मद इस्लाम शेख अशरफी ने बताया कि यह शिविर टीम के कोऑर्डिनेटर राजेश सोनी की विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर को सेवा कार्य में बदलते हुए टीम के सभी रक्तवीरों ने न केवल रक्तदान किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि किसी की मदद करना ही असली उत्सव है। टीम की ओर से महाराणा भोपाल ब्लड बैंक के डॉक्टरों और समस्त स्टाफ का आभार प्रकट किया गया। यह रक्त विशेष रूप से उन जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए दिया गया है जिनके पास रक्तदाता नहीं होते। ब्लड बैंक के डॉक्टरों और स्टाफ ने इस प्रयास को मानवता की दिशा में एक सराहनीय कदम बताते हुए सराहा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.