24 News update उदयपुर। शिक्षा के प्रति समर्पण और जुनून की मिसाल बनते हुए उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार निर्वाचित विधायक फूलसिंह मीणा 67 वर्ष की आयु में एमए फाइनल की परीक्षा दे रहे हैं। आर्थिक अभावों के कारण 15 वर्ष की उम्र में पढ़ाई छोड़ने वाले जनजाति समुदाय के इस जनप्रतिनिधि ने अपनी बेटियों की प्रेरणा से 40 वर्ष बाद पुनः शिक्षा का दामन थामा।
55 वर्ष की उम्र में बीए की डिग्री हासिल करने के बाद अब वे जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय से एमए राजनीति विज्ञान के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं। विधायक मीणा का सपना पीएचडी कर डॉक्टर की उपाधि अपने सैनिक पिता को समर्पित करने का है।
बालिका शिक्षा के लिए बना प्रेरणापूंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से प्रभावित होकर विधायक मीणा ने अपने क्षेत्र में एक अनूठी पहल की है। वे हर वर्ष अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत और वार्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटियों को निःशुल्क हवाई यात्रा कराते हैं। हाल ही में उन्होंने इन प्रतिभाशाली बेटियों को जयपुर ले जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट भी करवाई। मुख्यमंत्री ने विधायक मीणा की इस पहल को महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए अनुकरणीय बताया।
विधायक मीणा ने कहा कि इस पहल का सकारात्मक असर उनके क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। हर साल हवाई यात्रा के लिए पात्र छात्राओं की संख्या बढ़ रही है और अभिभावकों में भी अपनी बेटियों को शिक्षित कराने का उत्साह दिखाई दे रहा है।
हर मोर्चे पर सक्रिय
विधायक मीणा विधानसभा के स्पीकर पैनल में शामिल हैं और लगातार दूसरी बार जनजाति कल्याण समिति के सभापति पद का दायित्व संभाल रहे हैं। वे विधानसभा में प्रश्न पूछने के मामले में हमेशा अव्वल रहते हैं और अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए दिन-रात फील्ड में सक्रिय रहते हैं।

