24 News Update जोधपुर. जोधपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी को दीपावली ऑफर के नाम पर सस्ते मोबाइल देने का लालच देकर चोरी के फोन थमा दिए गए। पीड़ित नवनीत अरोड़ा ने आरोपी पवन मुंजासर से साढ़े इकहत्तर हजार रुपये प्रति पीस के हिसाब से सैमसंग एस चौबीस मॉडल के अट्ठाइस मोबाइल करीब बीस लाख रुपये में खरीदे थे।
इन मोबाइलों की हकीकत तब सामने आई जब हरियाणा गुरुग्राम पुलिस अक्टूबर में दुकान पर पहुंची और बताया कि सभी फोन चोरी के हैं। पुलिस ने पीड़ित को गुरुग्राम थाने में पेश होने का नोटिस भी थमा दिया। जानकारी मिलते ही नवनीत अरोड़ा ने अपने ग्राहकों को बेचे गए सभी मोबाइल वापस मंगवाए और गुरुग्राम पुलिस के सुपुर्द कर दिए।
उदयमंदिर थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित नवनीत पिछले एक साल से फलोदी निवासी पवन मुंजासर से मोबाइल खरीद रहा था। अगस्त में पवन ने दीपावली सीजन में बड़े डिस्काउंट का हवाला देकर अट्ठाइस मोबाइल थोक दर पर बेच दिए। बिल मांगने पर आरोपी टालमटोल करता रहा।
गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई के बाद जब पीड़ित ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने रकम लौटाने से भी मना कर दिया और संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद नवनीत अरोड़ा ने उदयमंदिर थाना में धोखाधड़ी की परिवाद पेश की।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने भरोसा जीतकर जालसाजी की और जानबूझकर चोरी के मोबाइल सप्लाई किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दीपावली ऑफर का लालच देकर 28 सैमसंग चोरी के मोबाइल दुकानदार को बेचे, जोधपुर के व्यापारी से बीस लाख की ठगी

Advertisements
