
24newsupdate निम्बाहेड़ा। शनिवार को मोहित विद्या मन्दिर एवं भारतीय जैन संगठना के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय के सभागार में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं जैन संगठना के अध्यक्ष वीरेश चपलोत की अध्यक्षता में भगवान ऋषभदेव का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक दिवस तथा विश्व जल संरक्षण दिवस समारोहपूर्वक आयोजित किये गये। सर्वप्रथम दोनों अतिथियों द्वारा भगवान ऋषभदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन तथा जल संरक्षण हेतु जल भरी मटकी की पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात् संस्था प्रधान प्रकाश चन्द्र चेलावत द्वारा उपरना ओढाकर स्वागत एवं अभिव्यक्ति से अभिनंदन किया गया।
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भगवान ऋषभदेव के जन्म कल्याणक एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष्य में आयोजित निंबध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले क्रमशः अंकित धाकड़ कक्षा 9 प्रथम, सुश्री इंशा मेव द्वितीय एवं सुश्री विनिता कुमावत कक्षा 11 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सुश्री इंशा मेव प्रथम और शुभम जाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन विजेताओं को विद्यालय की ओर से अतिथियों के कर कमलो से प्रतिभा सम्मान प्रतिक चिन्ह प्रदान किये गये।
इन दोनो आयोजनो के अन्तर्गत मुख्य अतिथि अशोक नवलखा एवं संस्था प्रधान प्रकाश चन्द्र चेलावत ने भगवान ऋषभदेव के गुणानुवाद एवं जल की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर बूंद में जीवन, हर बूंद की रक्षा, जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न बहाए, जल बचाएं, जीवन बचाएं, आइए जल संरक्षण का संकल्प लें और इस महोत्सव का हिस्सा बने। इस आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी। आयोजन का संचालन वरिष्ठ अध्यापक सुरेन्द्र कुमार जैन ने करते हुए आभार व्यक्त किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.