Site icon 24 News Update

देख लो चेहरे ये हैं आईटी कंपनी की ‘आफ्टर पार्टी’ के दुष्कर्म के आरोपी, महिला का नाम पुलिस ने रखा गोपनीय

Advertisements

उदयपुर। शोभागपुरा इलाके की एक आईटी कंपनी में आयोजित पार्टी के बाद चली आफ्टर पार्टी ने गंभीर आपराधिक मोड़ ले लिया। महिला मैनेजर के साथ दुष्कर्म के आरोपों के मामले में उदयपुर पुलिस ने कंपनी के सीईओ, उसके सहयोगी और एक महिला एक्जीक्यूटिव हेड को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी को भी हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है, हालांकि उसका नाम पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है।

पीड़िता की ओर से 23 दिसंबर 2025 को थाना सुखेर में दी गई लिखित रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।


बर्थडे और एंड ऑफ ईयर पार्टी के बाद शुरू हुई ‘आफ्टर पार्टी’

पुलिस के अनुसार, पीड़िता शोभागपुरा स्थित आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कंपनी के सीईओ जितेश सिसोदिया ने अपने जन्मदिन और एंड ऑफ ईयर सेलिब्रेशन के अवसर पर कर्मचारियों के लिए पार्टी आयोजित की थी। पार्टी के बाद कुछ कर्मचारियों के साथ आफ्टर पार्टी भी चली, जिसमें पीड़िता भी शामिल रही।

अधिक नशा होने पर पीड़िता ने घर जाने की इच्छा जताई। इसी दौरान वह कंपनी की महिला एक्जीक्यूटिव हेड के साथ रवाना हुई, लेकिन जिस कार से वे निकले, उसमें पहले से ही सीईओ जितेश सिसोदिया और उसका साथी गौरव सिरोही मौजूद थे।


कार में नशे की हालत, घंटों तक घुमाने का आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, आफ्टर पार्टी के दौरान आरोपियों ने कार में स्मोकिंग से संबंधित पदार्थ पीड़िता को पिलाए, जिससे वह पूरी तरह होश में नहीं रही। इसके बाद आरोपियों ने उसे रात करीब 1.45 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार में घुमाया।

पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसकी बिना सहमति के दुष्कर्म किया गया। लगातार अनुरोध के बाद सुबह उसे घर छोड़ा गया।


महिला आरोपी भी गिरफ्तार, नाम सार्वजनिक नहीं

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को डिटेन कर गहन पूछताछ की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कंपनी की महिला एक्जीक्यूटिव हेड को भी गिरफ्तार किया गया है, लेकिन महिला होने के कारण उसका नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है।


इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

थाना सुखेर में
प्रकरण संख्या 681/25
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं — 70(1), 115(2), 303 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ माधुरी वर्मा द्वारा प्रारंभ की गई। साक्ष्य और दस्तावेज संकलन के बाद थानाधिकारी सुखेर रविंद्र चारण को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।


गिरफ्तार आरोपी

जितेश प्रकाश सिसोदिया
निवासी — 601, स्काई मरिना अपार्टमेंट, सुखाड़िया सर्कल, उदयपुर

गौरव सिरोही
निवासी — डी-507, पामयीन सुपरटेक, दिल्ली रोड, मेरठ (उ.प्र.)
हाल — 403, हितावा अपार्टमेंट, थाना सुखेर, उदयपुर

कंपनी की महिला एक्जीक्यूटिव हेड
(नाम पुलिस द्वारा गोपनीय)

Exit mobile version