24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। चाहे कितने भी ट्रेप हो जाएं मगर खाओ खिलाओ संस्कृति है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस में यह परम्परा अब अखंड व अमिट हो चुली है। जब भी कोई ट्रेप होता है तो लगता है शायद यह आखिरी हो मगर कुछ समय बाद ही नया खाता कहीं और खुल जाता है। क्या पूरी दाल काली है या फिर दाल में कुछ काला है। यह कहना मुश्किल है। लेकिन रिश्वतखोरों में भय नहीं है व आमजन को विश्वास ही नहीं है कि रिश्वतखोरी समाप्त होगी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसाड़िया, जिला सलुंबर में तैनात कांस्टेबल किशन लाल शर्मा (कानि. नं. 130) को 7,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि कांस्टेबल किशन लाल शर्मा, परिवादी के साझेदार के शराब के ठेके से थाना प्रभारी (एसएचओ) के नाम पर प्रतिमाह 7,000 रुपये की अवैध मंथली मांग रहा है और लगातार परेशान कर रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल के पर्यवेक्षण में एवं एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी कांस्टेबल को परिवादी से 7,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की गहन जांच की जा रही है।
खाओ खिलाओ संस्कृति जिंदाबाद : एसीबी चित्तौड़गढ़ की बड़ी कार्यवाही: लसाड़िया थाने का कांस्टेबल 7,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Advertisements
