Site icon 24 News Update

पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- द्वितीय भर्ती, 2024 -ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र नहीं भरने वाले 11 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- द्वितीय भर्ती, 2024 के अन्तर्ग त प्रदत्त अवसर के दौरान ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले 11 अभ्यर्थियों को इस संबंध में अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। विस्तृत सूचना एवं संबंधित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग की उपसचिव श्रीमती चित्रा जैनानी ने बताया कि उक्त भर्ती अंतर्गत दिनांक 8 अप्रेल 2025 को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र दिनांक 17 अप्रेल से 23 अप्रेल 2025 तक भरवाए गए थे। इस दौरान ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले 11 अभ्यर्थियों को प्रेस नोट दिनांक 09 अप्रेल 2025 के क्रम में ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने हेतु अंतिम अवसर 1 मई 2025 से 2 मई 2025 (रात्रि 11.59 बजे) तक प्रदान किया जा रहा है। अतः संबंधित अभ्यर्थी उक्तानुसार ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र समयांतर्गत भरना सुनिश्चित करें ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। उक्त संबंध में शेष शर्ते प्रेस नोट दिनांक 9 अप्रेल 2025 के अनुसार यथावत रहेगी।

Exit mobile version