24 News Update उदयपुर। जिले के कुराबड़ क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए के हमले की घटना सामने आई है। सोमवार देर रात मेतारेट गांव के पास तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक भगवती लाल नागदा (पुत्र कालूलाल) उदयपुर से मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहा था। घर से करीब 500 मीटर पहले दांतीसर–बुथेल मार्ग पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मारा। हमले में भगवती लाल के पैर पर नाखूनों से गंभीर खरोंचें आईं। युवक के शोर मचाने पर तेंदुआ झाड़ियों की ओर भाग गया।
राहगीरों ने घायल को तत्काल उथरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायण डांगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने पगमार्क और आसपास के संकेतों से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की। डांगी ने बताया कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जा रही है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे रात के समय अकेले बाहर न निकलें।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में कुराबड़ क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार को बेमला गांव में एक घर में घुसे तेंदुए ने मां-बेटे को घायल कर दिया था, जबकि रविवार को वसु गांव में एक कच्चे मकान में घुसे तेंदुए को वन विभाग ने ट्रैंक्युलाइज कर रेस्क्यू किया था।
लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.