Site icon 24 News Update

चिंता छोड़ो, चिंतन करो — संत तिलकराम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के लोहारिया तालाब के सामने कान्हड़दास धाम बड़े रामद्वारे में रामस्नेही संत तिलकराम जी महाराज ने सत्संग में कहा कि चिंता शरीर को खा जाती है, छोड़ दो तो चिंतन होगा। उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा की महिमा बताते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान और साधना दोनों अधूरी हैं। बलदेव सोमपुरा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर रामचरण महाराज की तस्वीर, समाधियों की पूजा कर दक्षिणा अर्पित की गई। अंत में कीर्ति कुमार सोनी परिवार द्वारा संत प्रसाद वितरित किया गया। फोटो-10 एसएजी 6। सत्संग में प्रवचन देते संत।

Exit mobile version