Site icon 24 News Update

सहायक विद्युत निरीक्षक पद के लिए आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

Advertisements

24 News update अजमेर |

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक विद्युत निरीक्षक (Assistant Electrical Inspector) के पदों पर आवेदन करने वाले उन अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी सूचना जारी की है, जिन्होंने निर्धारित अनिवार्य योग्यता के अभाव में भी आवेदन कर दिया था। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को अपने आवेदन वापस (Withdraw) करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 9 जून 2025 कर दिया है।

यह है पूरा मामला

आयोग द्वारा ऊर्जा विभाग के अंतर्गत सहायक विद्युत निरीक्षक के पदों हेतु विज्ञापन 02 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था, जिसके तहत 15 अप्रैल से 14 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए।

हालांकि, आवेदन की प्रक्रिया के बाद यह सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने वांछित अनिवार्य योग्यता न होने के बावजूद आवेदन कर दिया। इसके चलते आयोग ने पहले 26 मई 2025 को प्रेस नोट जारी कर, अभ्यर्थियों को 06 जून 2025 तक अपने आवेदन वापस लेने की सुविधा दी थी।

अब 9 जून तक कर सकेंगे आवेदन Withdraw

आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों की सुविधा और मांग को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की लिंक अब 9 जून 2025 तक सक्रिय रहेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास योग्यता नहीं है और जिन्होंने आवेदन कर दिया है, वे इस लिंक के माध्यम से आवेदन वापस ले सकते हैं।

आधिकारिक अपील

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि अयोग्य अभ्यर्थी आवेदन वापस नहीं लेते हैं, तो आगे की चयन प्रक्रिया में उनके आवेदन स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे।

वरिष्ठ उप सचिव द्वारा जारी इस सूचना के अनुसार, आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध Withdraw लिंक का उपयोग कर अभ्यर्थी जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूर्ण करें।

Exit mobile version