- सांसद मेवाड़ ने उठाई रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग
24 news update राजसमंद. राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा में नियम 377 के तहत रेण रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई है। सांसद ने कहा है कि रेण रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है, जो मेड़ता सिटी के मीरामाई धाम और बुटाटी धाम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के निकट स्थित है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और लकवा से ग्रसित मरीज इन स्थानों पर दर्शन व उपचार के लिए आते हैं, किंतु रेण स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने रेलवे मंत्रालय से मांग की है कि निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव रेण रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए:
- जम्मू तवी – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19027/28)
- हिसार – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (22915/16)
- रुणीचा एक्सप्रेस (14087/88)
- भावनगर – हरिद्वार एक्सप्रेस (19271/72)
- सालासर एक्सप्रेस (22421/22)
उन्होंने कहा है कि इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की धार्मिक तथा पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद महिमा कुमारी ने रेलवे मंत्रालय से इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.