24 News Update उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में लगातार चढ़ते तापमान के बीच मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को बड़ी राहत मिली। सोमवार देर रात आई बारिश और तेज हवाओं ने पूरे शहर को ठंडक की चादर में समेट लिया। मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे सूरज के दर्शन कम ही हुए।
तापमान में बड़ी गिरावट, मौसम हुआ सुहावना
सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं मंगलवार को इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई और पारा 28 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी घटकर 23 डिग्री पर पहुंच गया। आमतौर पर मई के महीने में इस तरह की ठंडक कम ही देखने को मिलती है, लेकिन इस बार अचानक मौसम परिवर्तन ने पूरे माहौल को बदल दिया।
वल्लभनगर में सर्वाधिक बारिश, जिले के अधिकतर क्षेत्रों में हुई वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात को जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें वल्लभनगर क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। शाम से ही बादलों की दस्तक शुरू हो गई थी, लेकिन देर रात आई तेज हवाओं और बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया।
बारिश और हवा से बदली दिनचर्या, पंखे-एसी की रफ्तार घटी
तेज हवाओं और बारिश की वजह से शहर के तापमान में इतनी गिरावट आई कि जहां एक दिन पहले तक लोग एसी और कूलर की तेज गति पर निर्भर थे, वहीं मंगलवार को अधिकतर घरों और कार्यालयों में पंखों की गति धीमी कर दी गई। ठंडक ने मौसम को खुशनुमा बना दिया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
फतहसागर बना राहत का ठिकाना, भीड़ ने बढ़ाया रौनक
मौसम में आए इस सुखद बदलाव के बाद मंगलवार को फतहसागर झील पर बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। ठंडी हवाओं के बीच झील किनारे घूमना लोगों के लिए आनंददायक रहा। युवा, बुजुर्ग, परिवार और पर्यटक दृ सभी वर्गों के लोग इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए।
तेज हवाओं से पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति प्रभावित
बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ों को गिरा दिया, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। कई क्षेत्रों में देर रात तक बिजली गुल रही, हालांकि कुछ इलाकों में बारिश थमते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
9 मई तक राहत की उम्मीद
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 9 मई तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। बादलों की आवाजाही, हल्की वर्षा और ठंडी हवाएं शहरवासियों को गर्मी से राहत देती रहेंगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.