24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। दौसा में आयोजित दौसा मेगा गोल्ड कप ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025 में लेकसिटी (उदयपुर) के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पुरस्कार हासिल किए और उदयपुर का नाम पूरे राज्य में गौरवान्वित किया। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विविध आयु वर्गों के प्रतिभागियों के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक और प्रेरणादायक मंच साबित हुई। सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस द्वारा प्रशिक्षित एवं कैसल माइंड चेस अकादमी से जुड़े खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल भावना के साथ भाग लिया और अपनी दक्षता से दर्शकों व निर्णायकों को प्रभावित किया। संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि उदयपुर से गए खिलाड़ियों ने पूरे आयोजन में अनुशासन, खेल कौशल और समर्पण के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ खिलाड़ी राजेन्द्र तेली ने 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (वेटरन कैटेगरी) में सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीतते हुए ₹2500 की नकद पुरस्कार राशि प्राप्त की। अंडर-9 वर्ग में सुज्योत काले ने दूसरा स्थान प्राप्त कर ₹1500 का पुरस्कार अर्जित किया। वहीं अंडर-11 वर्ग में पुरंजय चौधरी ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ₹700 और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया, जबकि प्रियांशु नायक इसी वर्ग में चौथे स्थान पर रहे और ₹500 जीते। अंडर-7 बालिका वर्ग में मानन्या चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया, जिससे उदयपुर की बालिका प्रतिभाओं की क्षमता भी सामने आई।
इस अवसर पर बुद्धिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी और शतरंज प्रेमी भी उपस्थित रहे। संरक्षक तुषार मेहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, उपाध्यक्ष डॉ. ओम साहू, सचिव विकास साहू, राजस्थान राज्य संघ से जुड़े राजेन्द्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा सहित सभी प्रशिक्षकों — निलेश कुमावत, कुशल पटेल, दिव्यांशु बाबेल, भावेश पंडियार, सिद्धार्थ जैन, हार्दिक दक, प्रखर चप्पलोत, दिशा सिसोदिया, मनीष चंडालिया, कपिल साहू और रिचिंन जैन ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
खिलाड़ियों की सफलता से शहर के शतरंज प्रेमियों, अभिभावकों, प्रशिक्षकों और संबंधित सभी संस्थानों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई। सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि निरंतर अभ्यास, तकनीकी प्रशिक्षण और लगन से ये खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएंगे।
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट का सुव्यवस्थित एवं अनुशासित संचालन किया गया, जिसकी प्रतिभागियों और अभिभावकों ने भरपूर सराहना की। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए सीखने और अनुभव प्राप्त करने का मंच बना, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना का भी वास्तविक पाठ पढ़ाया। लेकसिटी के खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने न केवल उनके परिवारजनों को, बल्कि पूरे उदयपुर शहर को गर्व से भर दिया है। सभी विजेताओं को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.