24 News Update उदयपुर। उदयपुर शहर में गुरुवार को रिमझिम बारिश का खूबसूरत सिलसिला शुरू हुआ, जिससे मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया। सुबह से ही आसमान में बादलों की घनघोर मौजूदगी थी और लगभग 11 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो दिनभर रुक-रुक कर चलती रही। इस बदलाव ने गर्मी और उमस से परेशान नागरिकों को राहत दी। मौसम विभाग ने गुरुवार को उदयपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसके तहत मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। हालांकि, दिनभर शहर में हल्की रिमझिम बारिश ही होती रही, जिससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आई, बल्कि लोगों को मानसून की उम्मीद भी जगी।
शहर के प्रमुख इलाकों में रही बारिश की रफ्तार धीमी
देहलीगेट, बापूबाजार, अशोकनगर, शोभागपुरा, विवि मार्ग, 100 फीट रोड, न्यू आरटीओ क्षेत्र सहित कई हिस्सों में बारिश का असर देखा गया। बारिश की तीव्रता अधिक नहीं थी, लेकिन लगातार रुक-रुक कर होती बूंदाबांदी ने शहर की फिजा को खुशनुमा बना दिया।
झीलों की नगरी में झीलें भी हुईं सरसबज
बारिश का लाभ झीलों को भी मिला। विशेष रूप से फतहसागर झील में जलस्तर उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है। 2 जुलाई को जहां फतहसागर का जलस्तर 6 फीट था, वह अब बढ़कर 10 फीट तक पहुंच गया है। इसमें 4 फीट पानी की आवक पिछोला झील से लिंक चैनल के ज़रिए की गई है। पिछोला में जलस्तर बढ़ने का कारण सीसारमा नदी से हुई अच्छी आवक रही। सीसारमा की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने पिछोला झील से फतहसागर में पानी छोड़ा, जिससे झील का जलस्तर सुधर गया। उदयपुर की झीलों के पुनर्भरण के लिहाज से यह एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
बारिश के दौरान झील किनारे दिखा जनसैलाब
शाम के समय फतहसागर और पिछोला झील के किनारे बड़ी संख्या में लोग मौसम का आनंद लेने पहुंचे। हल्की बारिश, ठंडी हवा और बादलों से ढका आकाश शहरवासियों के लिए मानसून का सुकून भरा अनुभव लेकर आया।
विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा माप (मिमी में):
झाड़ोल: 57
बगोलिया: 22
गोगुंदा: 22
सेई: 31
देवास प्रथम: 14
कोटड़ा: 12
मदार: 10
उदयपुर शहर: 7
स्वरूपसागर: 5
नाई: 4
उदयसागर: 4
ओगणा: 1
वल्लभनगर: 0
कल खुल सकते हैं स्वरूपसागर के गेट आमजन से बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील
अंचल में अच्छी बारिश से झीलों में लगातार जल आवक हो रही है। इससे स्वरूपसागर-पिछोला झील का जलस्तर 11 फीट की कुल क्षमता के मुकाबले शुक्रवार शाम तक 10.50 फीट हो चुका है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि आगामी वर्षा की संभावना के चलते सुरक्षात्मक पहलु के तहत स्वरूपसागर के गेट शनिवार 19 जुलाई को दिन में कभी भी खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। विभाग ने समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों से जल प्रवाह के दौरान नदी नालों से दूर रहने एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखने की अपील जारी की है, ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हो।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.