24 न्यूज अपडेट, नई दिल्ली।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को 270 ग्राम ड्रग्स (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। 20 फरवरी को पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से उसे पकड़ा।

सालों तक कानून से बचती रही ‘लेडी डॉन’

जोया खान का नाम लंबे समय से पुलिस की निगरानी लिस्ट में था, लेकिन वह हर बार बच निकलती थी। 33 साल की जोया को अपने पति के गैंग को संभालने और कानून से बचने में माहिर माना जाता था। पुलिस को शक था कि वह अपराधों में शामिल है, लेकिन ठोस सबूत न होने के कारण कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बार स्पेशल सेल ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया

गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है जोया

हाशिम बाबा पर हत्या, उगाही और हथियार तस्करी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। जोया उसकी तीसरी पत्नी है। उसने 2017 में जोया से शादी की। हालांकि, यह जोया की दूसरी शादी थी। 2014 में उसकी पहली शादी हुई थी, लेकिन बाद में तलाक हो गया था।

पति के जेल जाने के बाद गैंग की कमान संभाली

जब हाशिम बाबा जेल चला गया, तो जोया ने उसके गैंग को संभाल लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह काम कर रही थी। वह उगाही, ड्रग्स सप्लाई और दूसरे गैरकानूनी धंधों को देखती थी

हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल की दीवानी थी जोया

जोया खान महंगे कपड़े पहनती, ब्रांडेड सामान इस्तेमाल करती और हाई-फाई पार्टियों में शामिल होती। वह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती थी और अपने लक्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखाती थी।

तिहाड़ जेल जाकर पति से मिलती थी, गैंग ऑपरेट करती थी

जोया अक्सर तिहाड़ जेल जाकर अपने पति से मिलती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाशिम बाबा उसे स्पेशल कोड लैंग्वेज में गैंग चलाने की ट्रेनिंग देता था। वह गैंग के अन्य अपराधियों से भी फोन और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहती थी।

जोया इस बार पुलिस की गिरफ्त में कैसे आई?

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने सालों की निगरानी के बाद जोया को पकड़ने के लिए एक सटीक प्लान बनाया। खुफिया जानकारी के आधार पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई। उसके पास से हेरोइन बरामद हुई, जिसे मुज़फ्फरनगर से मंगवाया गया था और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाना था

नादिर शाह मर्डर केस से भी जुड़ा है नाम

पुलिस को शक है कि जोया ने 2024 में ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह हत्याकांड के शूटरों को छिपने के लिए जगह दी थी। इस केस में स्पेशल सेल ने पिछले महीने जोया को पूछताछ के लिए बुलाया था

जोया की मां भी सेक्स रैकेट मामले में जेल जा चुकी है

जोया खान का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है2024 में उसकी मां को सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट में पकड़ा गया था, जिसके चलते वह जेल गई थी। फिलहाल जमानत पर बाहर है। वहीं, उसके पिता का संबंध ड्रग तस्करी गैंग से बताया जाता है

हाशिम बाबा और जोया का लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन

पुलिस के अनुसार, हाशिम बाबा और जोया खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में थे। हाशिम बाबा ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने 2021 में जेल में लॉरेंस से दोस्ती की थी। दोनों अलग-अलग जेलों में रहते हुए भी फोन और वीडियो कॉल्स के जरिए संपर्क में थे

दिल्ली के कुख्यात गैंगों में शामिल था हाशिम बाबा का गिरोह

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से अपराधी गिरोहों का गढ़ रहा है। यहां कई बड़े गैंग सक्रिय हैं, जैसे:

  • छेनू गैंग
  • हाशिम बाबा गैंग
  • नासिर पहलवान गैंग

पहले ये गैंग ड्रग्स तस्करी में लिप्त थे, लेकिन 2007 के बाद इनके बीच खूनी संघर्ष बढ़ गया, जिससे क्षेत्र में हत्या और अपराध बढ़ गए

जोया की गिरफ्तारी से दिल्ली के गैंगस्टर नेटवर्क को बड़ा झटका

जोया खान की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इससे न सिर्फ हाशिम बाबा गैंग को कमजोर करने में मदद मिलेगी, बल्कि ड्रग्स तस्करी और अन्य अपराधों पर भी रोक लगाने में पुलिस को सहायता मिलेगी

‘Lady Don’ Zoya Khan Caught with ₹1 Crore Worth of Heroin, Gangster Hashim Baba’s Third Wife Arrested

Delhi Police’s Special Cell has arrested Zoya Khan, the third wife of notorious gangster Hashim Baba, with 270 grams of heroin, valued at approximately ₹1 crore in the international market. She was arrested on February 20 from the Welcome area in North-East Delhi.


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading