24 News Update उदयपुर। किशनपोल नवयुवक मंडल, उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला श्री गणेश महोत्सव एवं सांस्कृतिक समारोह इस वर्ष अपने 36वें वर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अगस्त, गणेश चतुर्थी के दिन होगा।
मंडल अध्यक्ष नारायण लाल सालवी ने बताया कि किशनपोल सालवी कॉलोनी, खांजीपीर स्थित श्री सर्व सिद्धि विनायक मंदिर को भव्य सजावट, लाइटिंग और रंग-बिरंगी रोशनी से सुसज्जित किया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में 54 फीट ऊँचे पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है।
कार्यक्रम के अनुसार, कल सुबह 9:15 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सवा सात फीट ऊँची श्री गणपति प्रतिमा को विशेष आंगी व सजावट के साथ सेलिब्रेशन मॉल, भुवाणा से किशनपोल लाया जाएगा। शोभायात्रा में 30 दोपहिया वाहन, 10 कारें, ढोल-नगाड़े और लगभग 100 सदस्य शामिल होंगे। यह शोभायात्रा फतेहपुरा चौराहा, सुखाड़िया सर्किल, कोर्ट चौराहा, दिल्लीगेट, सूरजपोल से होते हुए किशनपोल सालवी कॉलोनी पहुँचेगी।
शाम को 7:15 बजे पंडाल में विधि-विधानपूर्वक गणपति प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसके बाद रात को भजन संध्या का आयोजन होगा।

