24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा में थापड़ा पुल के पास दो दिन पहले युवती की लाश मिलने के मामले का शनिवार को बागीदौरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मर्डर जीजा ने ही किया था और उसके बाद उसको पूल के पास फेंक दिया था। युवती 4 महीने पहले जीजा के साथ भाग गई थी व उसके बाद पीछा छुड़ाने के लिए जीजा ने सामाजिक समझौता करने के बाद साली को छोड दिया था मगर तब भी नहीं मानी तो मर्डर कर दिया। बांसवाड़ा के एसपी हर्षवर्धन अगरवाल ने बताया कि जिले के बागीदौरा थाना इलाके में 7 मार्च को थापड़ा पुल के पास युवती की लाश मिली थी। शिनाख्त कोकिला (20 वर्ष) के रूप में हुई थी। तफतीश में पता चला कि कोकिला का मर्डर जीजा आशीष ने ही किया हैं। आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार कोकिला गढ़ी थाना इलाके के उलाई गांव की रहने वाले गट्टूलाल की बेटी थी। 4 महीने पहले वह आमली पाड़ा गांव निवासी अपने जीजा आशीष पुत्र रामलाल के साथ भाग गई थी। इसी मामले को आधार बनाते हुए पुलिस की टीम ने आशीष से पूछताछ की। कडी पूछताछ में वह टूट गया और उसने मर्डर करना कबूल कर लिया। इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस बताया कि वह शादीशुदा है। उसकी साली कोकिला जबरन साथ रहना चाहती थी। सामाजिक समझौता करने के बाद उसको वापस घर भेजा था। तब समझौता 50 हजार रुपए में हुआ था। वह कोकिला को अपने साथ नहीं रखना चाहता था, मगर उसके बाद भी कोकिला उसी के साथ रहने की जिद करने लगी थी। वह आशीष को ब्लैकमेल तक करनी लग गई थी। उसने जब रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी तो वह डर गया व रास्ते से हटाने की सोचने लगा। आखिरकार उसने 7 मार्च को कोकिला को मोटरसाइकिल पर बैठाया और थापड़ा पूल के पास ले गया। वहां पर उसका गला काटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी।
साली ने की साथ रहने की जिद, कर दिया मर्डर

Advertisements
