24 News Udpate खेरोदा। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना खेरोदा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 468.270 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृताधिकारी वृत वल्लभनगर श्री राजेन्द्र सिंह जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी खेरोदा श्री सुरेश विश्नोई मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.01.2026 को नेशनल हाईवे-48 पर वाना चौराहे के पास नाकाबंदी प्रारंभ की गई। नाकाबंदी के दौरान मंगलवाड़ से उदयपुर की ओर आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर जीजे 35 एच 4403 को रोका गया। पुलिस नाकाबंदी को देखकर चालक ने अचानक गाड़ी को रॉन्ग साइड में मोड़ते हुए मंगलवाड़ की ओर तेज गति से भगा ली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी के इशारे पर वाना चौराहे से मंगलवाड़ की ओर तैनात कांस्टेबल कुलदीप ने स्टॉप स्टिक की सहायता से स्कॉर्पियो का आगे का टायर ब्रस्ट कर दिया। टायर ब्रस्ट होने के बावजूद चालक ने गाड़ी को रॉन्ग साइड में ही दौड़ाना जारी रखा, जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर बमुश्किल वाहन को रुकवाया। गाड़ी रुकते ही चालक व सहचालक सीट पर बैठे दोनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर बीच व पीछे की दोनों सीटें खुली हुई पाई गईं, जिनमें काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए थे। कट्टों को नीचे उतारकर गिनती करने पर कुल 22 कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा होना पाया गया, जिसका कुल वजन 468.270 किलोग्राम निकला। इसके अतिरिक्त वाहन में पांच अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट भी बरामद की गईं, जिससे तस्करी की साजिश का खुलासा हुआ। इस संबंध में स्कॉर्पियो वाहन के चालक एवं सहचालक द्वारा अवैध डोडा चूरा का परिवहन करना तथा वाहन में अलग-अलग नंबर प्लेट रखना पाए जाने पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अपराध प्रमाणित पाए जाने से थाना खेरोदा पर प्रकरण संख्या 18/2026 दर्ज किया गया है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान थाना कानोड़ के थानाधिकारी श्री मुकेशचंद पुनि द्वारा किया जा रहा है। मामले में अज्ञात अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस की टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा अनुसंधान जारी है।
इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी खेरोदा श्री सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार 2471, कांस्टेबल बाबूलाल 629, दिनेश 3219, कुलदीप 1536, नितेश कुमार 1207, मनोज कुमार 596 एवं चालक कांस्टेबल नेमीचंद 87 की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस थाना खेरोदा की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 468.270 किलो डोडा चूरा व स्कॉर्पियो जब्त

Advertisements
