24 News Update उदयपुर। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार 14 दिसम्बर को खाटूश्याम जी का भव्य कीर्तन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सायंकाल 6 बजे से सेक्टर-14, एफ ब्लॉक, सीए सर्कल के पास गरबा चौक प्रांगण में होगा।
आयोजकों के अनुसार कीर्तन में देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी नीमच की प्रसिद्ध भजन गायिका कनिका ग्रोवर श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगी। वहीं उदयपुर का नाम देश-भर में रोशन करने वाली केमिता राठौड़ और अंजलि-चिराग आचार्य भी बाबा श्याम के भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगी। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप देने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पांडाल को आकर्षक स्वरूप देने का कार्य जारी है, जबकि मुख्य मार्ग से पांडाल तक रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की जा रही है। बाबा श्याम के दरबार को फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा। कीर्तन में संगत के लिए नीमच से उमेश म्यूजिकल ग्रुप का दल विशेष रूप से आ रहा है। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्याम भक्ति का लाभ लेने की अपील की है।
सेक्टर-14 में कल गूंजेगा खाटूश्याम का कीर्तन, देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

Advertisements
