24 News Update उदयपुर। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से बुधवार 21 जनवरी को खाटूश्याम कीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कीर्तन सायंकाल 6 बजे से डबोक एयरपोर्ट रोड स्थित निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर, तुलसीदास जी की सराय परिसर में आयोजित होगा।
ट्रस्ट अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर से प्रसिद्ध भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मंदसौर से अनुष्का एवं अधिष्ठा की जोड़ी विशेष आकर्षण रहेगी, जिन्होंने देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं उदयपुर की केमिता राठौड़, जयपुर से गोविंद शर्मा, उदयपुर से अंजलि व चिराग आचार्य, जमनाशंकर, योगेश सैनी तथा इतिशा गोयल भी श्याम भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल सजाया जा रहा है, जिसे अनिल वैद अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मुख्य मार्ग से पंडाल तक रंग-बिरंगी रोशनी की सजावट गजानंद शर्मा द्वारा की जा रही है। बाबा श्याम के दरबार को जयपुर के सांवरिया डेकोरेटर द्वारा फूल-मालाओं से आकर्षक रूप में सजाया जाएगा।
कार्यक्रम में हिमांशु साउंड की मधुर ध्वनि व्यवस्था रहेगी, जो भजनों की प्रस्तुति को और प्रभावी बनाएगी। ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर भजन संध्या में भाग लेने की अपील की गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.