24 News Udpate बालोतरा। जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत सिणधरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग, जालसाजी, धोखाधड़ी और सामाजिक पंचायतियों के नाम पर धमकाने जैसे कुल 9 आपराधिक मामलों में वांछित शातिर आरोपी केशराराम पुत्र नथाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हाल ही में एक सरकारी व्याख्याता से गैंगरेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये ऐंठने का भी आरोप है।
पुलिस अधीक्षक का निर्देशन, सटीक कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री अमित जैन (आईपीएस) के निर्देशानुसार, जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए “ऑपरेशन शिकंजा” अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपालसिंह भाटी (आरपीएस) व वृताधिकारी श्रीमती नीरज शर्मा (आरपीएस) के निर्देशन में तथा थानाधिकारी श्री देवकिशन के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी केशराराम को दबोच लिया।
घटना का पृष्ठभूमि:
20 मई 2025 को श्री ओमप्रकाश, निवासी एंवाड़ी भीमजी (हाल व्याख्याता, जूना मीठाखेड़ा) ने सिणधरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके और उनके ताऊ के पुत्र जीयाराम उर्फ पुनित कुमार को सामूहिक दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर सामाजिक पंचों और एक महिला द्वारा 5 लाख रुपये की मांग की गई थी। मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
अनुसंधान में हुआ बड़ा खुलासा
जांच में यह तथ्य सामने आया कि कुछ सामाजिक पंचों ने मिलकर योजनाबद्ध रूप से सरकारी व्याख्याता से रुपये वसूलने के लिए गैंगरेप का झूठा आरोप लगाने की धमकी दी। यह भी सामने आया कि आरोपी केशराराम पहले भी सामाजिक पंचायती की आड़ में कई नागरिकों को ब्लैकमेल कर चुका है। पुलिस ने 15 जुलाई 2025 को केशराराम को उसके निवास स्थान टाकुबेरी, सिणधरी से दस्तयाब कर विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम
श्री देवकिशन (उनि), थानाधिकारी सिणधरी
श्री विरेन्द्रसिंह (सउनि), थाना सिणधरी
श्रीमती लाछी (मकानि. 298), थाना सिणधरी
श्री किरताराम (कानि. 263), थाना सिणधरी
श्री दीपक कुमार (कानि. 10290), थाना सिणधरी
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.