24 News Update मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल शुक्रवार को माता-पिता बन गए हैं। इस सेलिब्रिटी कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। कटरीना और विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा — “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं।”
— कटरीना और विक्की, 7 नवंबर 2025
शादी के चार साल बाद यह कपल माता-पिता बना है।
सितंबर में की थी मां बनने की घोषणा
कटरीना कैफ ने सितंबर 2025 में अपने मां बनने की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें विक्की कौशल उनके साथ नज़र आ रहे थे और दोनों ने बेबी बंप थाम रखा था। कैप्शन में कटरीना ने लिखा था — “हम ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।”
9 दिसंबर 2021 को हुई थी शादी
कटरीना और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी। शादी बेहद प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत करण जौहर के शो कॉफी विद करण से मानी जाती है। शो में जब करण ने कटरीना से पूछा कि वह किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी, तो उन्होंने विक्की कौशल का नाम लिया था। जब करण ने बाद में विक्की को यह बताया, तो वे बेहद खुश हुए और मज़ाक में कहा था कि “मेरा तो जीवन बन गया।” इसके बाद 2019 के स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में विक्की ने कटरीना से स्टेज पर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा — “शादियों का मौसम चल रहा है, आप भी कोई विक्की कौशल ढूंढकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं?” इस पर कटरीना मुस्कुराकर बोलीं — “हिम्मत नहीं है।”
इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिससे उनके रिलेशनशिप की चर्चा आम हो गई।
वर्क फ्रंट पर दोनों की हालिया फिल्में
विक्की कौशल को हाल ही में ‘छावा’ फिल्म में देखा गया था, जबकि कटरीना कैफ पिछली बार ‘मेरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ नज़र आई थीं।
कटरीना कैफ बनी मां, विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारी — शादी के चार साल बाद बेटे का जन्म

Advertisements
