Site icon 24 News Update

उदयपुर में कामिनी गुर्जर ने दिखाई शक्ति, जेसीबी से पुष्पवर्षा कर किया कांग्रेस प्रभारियों का भव्य स्वागत

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर की राजनीति में सोमवार को शक्ति प्रदर्शन का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब कांग्रेस की सक्रिय महिला नेता और जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर ने जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश करते हुए अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत उदयपुर पहुंचे प्रभारी श्रीमती यशोमति ठाकुर, पीसीसी प्रभारी चेतन डूडी, अभिषेक चौधरी और गोविंद दागा का स्वागत कामिनी गुर्जर के नेतृत्व में अभूतपूर्व उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं और युवाओं की जबरदस्त भागीदारी रही — करीब 150 से 200 कार्यकर्ता, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल थीं, ने स्वागत में हिस्सा लिया। प्रवेश द्वार को सजाया गया, और जब प्रभारीगण पहुंचे तो जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा कर अभिनव तरीके से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर अतिथियों का पारंपरिक सम्मान किया गया, जबकि ढोल की गूंज और नारों से पूरा माहौल कांग्रेसमय हो उठा।
कामिनी गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि वे संगठन में निचले स्तर तक कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रही हैं, और महिलाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा में लाने का उनका संकल्प है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के विचार और उदयपुर की परंपरा—दोनों सेवा, सम्मान और संवाद पर आधारित हैं। मैं इन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं।”
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसे उदयपुर में महिला नेतृत्व के उभार का संकेत माना है। कार्यक्रम में आए वरिष्ठ नेताओं ने भी कामिनी गुर्जर की संगठनात्मक सक्रियता की सराहना की और पार्टी में नई ऊर्जा का स्वागत किया।

Exit mobile version