24 News Update उदयपुर। खेरोदा थाने में मासिक बंदी की राशि बात न बनने पर रात भर बंद कर भारत चौधरी के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर उदयपुर के कलाल समाज के प्रतिनिधियों ने चौधरी समाज अध्यक्ष लोकेश चौधरी, सुहालका समाज अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सुहालका, पूर्बिया समाज उदयपुर ईकाई अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया, टांक समाज प्रतिनिधि सत्यनारायण टांक, जायसवाल समाज अध्यक्ष राणा जायसवाल आदि के नेतृत्व में समाजजनों ने कलेक्ट्री का घेराव किया, नारेबाजी की एवं दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की । प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते से मिल कर पीड़ित की सुरक्षा और न्याय दिलाने का आह्वान किया. उल्लेखनीय है कि नवानिया के शराब व्यवसाई एवं उनके अनुज्ञधारी भाई को खेरोदा थाने के एक ए एस आई अशोक कुमार शर्मा एवं दो अन्य पुलिसकर्मियों ने रात भर भूखा प्यासा रख कर सोने नहीं दिया और सुबह अलग कमरे में ले जाकर पीड़ित भरत चौधरी को सरकारी दूल्हा बनाने की बात कह कर तीनों ने पट्टे से पिटाई की जिससे भरत बेहोश हो गया और फिर शरीर पे पानी छिड़क कर होश में लाया गया और ए एस आई ने सीने पे पांव रखकर कहा कि अभी हाथ में रिवॉल्वर होती तो गोली तेरे सीने में उतार देता। इसके बाद वह पुनः मूर्छित हो गया तो उसको उसके भाई के पास लिटा दिया गया।
शराब पीकर पैसे ना देने, धमकी देने एवं मारपीट करने वाले 2 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भरत ने थाने में गुजार लगाई थी। उन दोनों को थाने ले जाकर भरत को उनके खिलाफ रिपोर्ट देने थाने में आने का बोला गया। थाने पहुंचते ही भरत से बंदी 70 हजार मांगी और 50 हजार पर सहमति बनाने की कोशिश की जिस पर भरत ने 35 हजार ही देने की बात कही।
आपस में बहस हो जाने पर ASI ने भरत को मुकदमों में फसाने की धमकी दी और मोबाइल ले लिया। रात को भरत को बोला गया कि अभी भी भाई के हाथ पैसे मंगवा ले परन्तु भाई पैसे नहीं ला पाया।
इस बात पर दोनों को ही लॉकअप में बंद कर जातिगत गाली गलौज, और मारपीट की जिससे उनके पांव में टांके भी आए।
समाज प्रतिनिधियों ने प्रशासन से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की ।
प्रदर्शन में चंद्र प्रकाश चौधरी, राजा चौधरी, यशवंत चौधरी, अशोक चौधरी, उमेश चौधरी, विकास चौधरी, एडवोकेट बंसी लाल, राजेश चौधरी, जमनेश चौधरी आदि की सक्रिय भागीदारी रही..
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.