24 News Update उदयपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 का रोमांच अब उदयपुर में देखने को मिलेगा। जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ के बाद मंगलवार से उदयपुर में प्रतियोगिताओं की शुरुआत जूडो से होने जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपज़ इनडोर स्टेडियम में सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी विश्वविद्यालयों की टीमें उदयपुर पहुंच चुकी हैं। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि जूडो मुकाबलों के साथ उदयपुर में खेलो इंडिया की गतिविधियां औपचारिक रूप से शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर से बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं भी प्रारंभ होंगी, जिसके लिए आवश्यक सामग्री और उपकरण पहुंच चुके हैं। मैदान में रेत बिछाने, समतलीकरण, दर्शक दीर्घा, विद्युत व्यवस्था, भोजनशाला और ऑफिस डोम आदि की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और अधिकांश कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इसके अलावा 2 दिसंबर से फतहसागर पाल पर शुरू होने वाली कायकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताओं की तैयारियां भी तेज़ी से चल रही हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.