24 News Update नोएडा। नोएडा पुलिस ने टीवी एंकर शाजिया निसार और डिजिटल पत्रकार आदर्श झा को ब्लैकमेलिंग और रंगदारी के संगीन आरोपों में गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक निजी न्यूज चैनल — भारत 24 — के प्रमुख जगदीश चंद्रा, और चैनल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से ₹65 करोड़ की वसूली की कोशिश करने का आरोप है।
शाजिया और आदर्श को ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट चलाने के आरोप में पकड़ा गया
शाजिया निसार पूर्व में रिपब्लिक टीवी और भारत 24 चैनलों से जुड़ी रही हैं, जबकि आदर्श झा अमर उजाला डिजिटल के पत्रकार हैं।
नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने सोमवार (10 जून) को दोनों को गिरफ्तार किया और उन्हें गौतम बुद्ध नगर की सिविल अदालत (जूनियर डिवीजन-द्वितीय) में पेश किया।
जज जूही आनंद ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जो 21 जून 2025 तक प्रभावी रहेगी।
₹34.50 लाख नकद, मोबाइल, लैपटॉप और गाड़ी बरामद
गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने शाजिया निसार के घर पर छापा मारा, जहां से ₹34.50 लाख नकद, तीन मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद हुआ।
सूत्रों के अनुसार, यह राशि चैनल के वरिष्ठों को धमकाकर वसूली गई हो सकती है। पुलिस जांच में यह रकम ब्लैकमेलिंग की रकम के तौर पर देखी जा रही है।
धमकियों की शुरुआत ₹5 करोड़ से, बढ़कर ₹65 करोड़ तक पहुंची
भारत 24 के एमडी व ग्रुप एडिटर जगदीश चंद्रा ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में कहा कि शाजिया निसार ने चैनल के वरिष्ठों — सलाहकार संपादक अनिता हाडा, एचआर हेड अनु श्रीधर — को झूठे यौन उत्पीड़न के केस में फंसाने की धमकी दी और शुरुआत में ₹5 करोड़ मांगे, जो धीरे-धीरे ₹65 करोड़ तक पहुंच गई।
चंद्रा ने यह भी बताया कि शाजिया पहले ही ₹2.26 करोड़ की राशि चेक के जरिए ले चुकी थीं। उनके पास धमकी और लेन-देन के ऑडियो और वीडियो प्रमाण भी हैं।
तीन एफआईआर, शाजिया की मां भी नामजद
इस मामले में अब तक तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं —
पहली एफआईआर स्वयं जगदीश चंद्रा द्वारा,
दूसरी कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा द्वारा,
और तीसरी एचआर हेड अनु श्रीधर द्वारा दर्ज कराई गई।
एफआईआर में शाजिया निसार, उनकी मां नसीम बानो और आदर्श झा को आरोपी बनाया गया है। इनमें कार्यालय में अवांछित मांगें रखने, अभद्र व्यवहार करने, धमकाने और झूठे मुकदमे की धमकियों का उल्लेख है।
कोर्ट में किया हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोप
सुनवाई के दौरान शाजिया ने कोर्ट में हंगामा किया और पुलिस पर मनमानी करने, झूठे केस में फंसाने और राजनीतिक साजिश के आरोप लगाए। प्रकरण में वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी की। इस पूरे मामले पर फिलहाल नोएडा पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
‘‘कातिल’’ हुई पत्रकारिता: एंकर शाजिया निसार और पत्रकार आदर्श झा गिरफ्तार: 65 करोड़ की रंगदारी, ₹34.50 लाख नकद जब्त, तीन एफआईआर, न्यायिक हिरासत में भेजे

Advertisements
