24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब तस्करी विरोधी अभियान के तहत डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और थाना सुखेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 40 कार्टून, चार कारें और दो आरोपियों को पकड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पश्चिम कैलाशचंद्र खटीक के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्यामसिंह रत्नू (प्रभारी डीएसटी) और थाना अधिकारी सुखेर रविंद्र चारण के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली थी कि सियालपुरा स्थित होटल नयन के पीछे खड़ी दो केटा कार और दो स्विफ्ट कार में अवैध शराब भरकर गुजरात भेजी जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल नयन के पीछे दबिश दी। जांच में पाया गया कि केटा कार RJ27CK2314 से एक व्यक्ति फरार हो गया, जबकि दूसरी केटा कार GJ01RN3030 से कैलाश नामक व्यक्ति पकड़ा गया। दोनों कारों की तलाशी में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की 40 पेटियां बरामद हुईं, जो राजस्थान में प्रतिबंधित है। इन गाड़ियों में अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेटें भी मिलीं।
वहीं, स्विफ्ट कार RJ06CF8179 से चेनाराम नामक आरोपी पकड़ा गया, जबकि दूसरी स्विफ्ट RJ27CL6470 खाली मिली। पुलिस के अनुसार, ये दोनों स्विफ्ट कारें शराब से भरी केटा कारों को एस्कॉर्ट करने में लगी हुई थीं।
संपूर्ण कार्रवाई में चारों कारों को ज़ब्त कर लिया गया और आरोपी कैलाश व चेनाराम को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ थाना सुखेर में प्रकरण संख्या 439/25 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 345(3), 341(2) और 341(3) लगाई गई हैं। पुलिस ने फरार साथियों की तलाश और आगे की जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी
कैलाश पुत्र हुकमाराम निवासी हीरा मोती नगर, लौहावट जिला फलौदी
चेनाराम पुत्र दल्लाराम निवासी सादड़ा थाना सादड़ी, जिला पाली
कार्रवाई में शामिल टीम
डीएसटी टीम
श्यामसिंह रत्नू, प्रभारी डीएसटी
करतारसिंह, हैडकॉन्स्टेबल
भंवरलाल, डैड कॉन्स्टेबल
कमलेश, कॉन्स्टेबल
सुमित, कॉन्स्टेबल
सुमेरसिंह, कॉन्स्टेबल
शक्तिसिंह, कॉन्स्टेबल
चंद्रकुमार, कॉन्स्टेबल
शक्तिसिंह, कॉन्स्टेबल
थाना सुखेर टीम
रविंद्र चारण, थाना अधिकारी
सरदारसिंह, सहायक उपनिरीक्षक
महिपालसिंह, सहायक उपनिरीक्षक
धनराज, कॉन्स्टेबल 57
अचलाराम, कॉन्स्टेबल 550

