आरोपी अमित मीणा दुष्कर्म के मामले में थाना मानसरोवर जयपुर में है वांछित एवं मनोज मंगावा लूट के मामले में थाना उधोगनगर का है 5000/- रूपये का ईनामी
24 News Update जयपुर । सीकर डीएसटी व थाना खण्डेला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर होटल कर्मियों से मारपीट, तोड़फोड़ कर रूपये छीनने व धमकी देने के मामले में करीब तीन महीनों से वांछित दो आरोपियों मनोज मंगावा पुत्र भोलाराम जाट (24) निवासी रलावता थाना खण्डेला एवं अमित मीणा पुत्र इन्द्राज सिंह (20) निवासी दुल्हेपुरा थाना खण्डेला को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित मीणा दुष्कर्म के मामले में थाना मानसरोवर जयपुर में वांछित है, जबकि मनोज मंगावा लूट के मामले में थाना उधोगनगर से 5000/- रूपये का वांछित ईनामी बदमाश है।
एसपी भूवन भूषण यादव ने बताया कि 20 फरवरी को धन्ना भगत चौराहा टांका स्टैण्ड खण्डेला मोड स्थित शर्मा पवित्र भोजनालय के मालिक सुरेश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि रात करीब 3.13 बजे एक ईरटीका गाड़ी लेकर उनके रेस्टोरेंट पर मनोज मंगावा, अमित मीणा, राहुल वर्मा, धोलू व दीपचन्द आये थे। जिन्होंने उसके कार्मिक महादुराम से सिगरेट व गुटखा आदि लिए। पैसे मांगने पर महादुराम से गाली गलौच व मारपीट कर होटल में लोहे की राड से तोड़फोड़ की। होटल मे से सात आठ डब्बी सिगरेट, दो तीन सिगनेचर गुटखा के पेकिट व गल्ले मे से 17-18 हजार रूपये निकालकर ले गये।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा व गिरधारी लाल शर्मा, सीओ खण्डेल इनसार अली के सुपरविजन एवं एसएचओ इन्द्रप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पूर्व में आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ धोलू (20), राहुल वर्मा (20) एवं दीपचंद उर्फ दीपू बलाई (23) निवासी सीलकीवाडा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मामले में शेष वांछित आरोपी मनोज मंगावा को डीएसटी के कांस्टेबल सुभाष चंद की सूचना पर रलावता से तथा अमित मीणा को थाना खण्डेला के कांस्टेबल मुकेश कुमार के प्रयासों से दुल्हेपुरा से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। जिनसे इस घटना व अन्य घटनाओं के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.