एबीवीपी की स्थानीय इकाई ने आरोप लगाया कि श्वेता को पेसिफिक डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर नैनी और भगवत द्वारा पढ़ाई के दौरान लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी
24 News update जम्मू। राजस्थान के उदयपुर के पेसिफिक डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा डॉक्टर श्वेता सिंह की आत्महत्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जम्मू के जनरल जोरावर सिंह डिग्री कॉलेज के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र हुए और “श्वेता के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो“ के नारे लगाए।
एबीवीपी की स्थानीय इकाई ने आरोप लगाया कि श्वेता को पेसिफिक डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर नैनी और भगवत द्वारा पढ़ाई के दौरान लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुसाइड नोट में इन दोनों शिक्षकों के नाम स्पष्ट रूप से लिखे गए हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि कॉलेज में योजनाबद्ध रूप से श्वेता को प्रताड़ित किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि श्वेता को जानबूझकर दो साल तक परीक्षा से वंचित रखा गया और पैसों के लिए प्रताड़ित किया गया। यहां तक कि उसकी डिग्री तक रोक दी गई, जिससे मानसिक दबाव अत्यधिक बढ़ गया। छात्र नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन और राजस्थान सरकार ने जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, तो यहां के एबीवीपी के कार्यकर्ता उदयपुर जाकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
छात्राओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि “अगर हमारे यहां की बेटियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार होगा, तो कोई भी उन्हें बाहर पढ़ने नहीं भेजेगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का क्या लाभ, जब बेटियों को सुसाइड करना पड़े?“ उन्होंने कहा कि लगातार दो वर्षों तक कॉलेज प्रशासन ने न परीक्षा ली, न शिकायतों पर कोई सुनवाई की।
प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने कहा कि श्वेता जम्मू की बेटी थी और अपनी आंखों में कई सपने लेकर उदयपुर पढ़ने गई थी। लेकिन नैनी और भगवत जैसे शिक्षकों ने उसके सपनों को तोड़ दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि “राजस्थान सरकार बताए कि क्या ऐसे शिक्षक छात्रों को गाइड करने के लिए हैं या उन्हें जान देने पर मजबूर करने के लिए?“
एबीवीपी ने प्रशासन से मांग की है कि शिक्षकों नैनी और भगवत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही पेसिफिक डेंटल कॉलेज की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि श्वेता को न्याय मिल सके और भविष्य में किसी और छात्र को इस तरह अपनी जान न गंवानी पड़े।
इसी प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किश्तवार इकाई द्वारा सरकारी डिग्री कॉलेज बीडीएस किश्तवार व एएनएमटी कॉलेज में बीडीएस छात्रा श्वेता सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अ.भा.वि.प.) जम्मू विश्विद्यालय इकाई द्वारा पुस्तकालय के पास बी.डी.एस कॉलेज उदयपुर की छात्रा श्वेता सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

