24newsupdate udaipur. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी द्वारा टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सुपर रॉयल्स स्कीपर जयदीप सिंह सलूजा के नेतृत्व में किया गया।
जिसमे छः (6) टीमों ने भाग लिया।
जयदीप सिंह सलूजा ने बताया की इस टूर्नामेंट में तीन-तीन टीमों को दो ग्रुप, पहला शेन वॉर्न ग्रुप और दूसरा राहुल द्रविड़ ग्रुप में बाटा गया और लीग मैच सुबह 10 बजे से चालू हुए जिसमे फाइनल मैच में जेम्स फॉकनर सिक्सर ने संजू सैमसन सिक्सर को 27 रनो से हराकर एस.आर. (SR) लेकसिटी कप अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट में उदयपुर के अलावा जोधपुर, जयपुर एवम भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने भाग किया।
फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह 7 रेस होटल में रखा गया जिसमें बार ऐसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तवात, सचिव अभिषेक कोठारी, समाज सेवी रविन्द्र पाल सिंह “कप्पू”, योग गुरु गुनीत मोंगा एवम अधिवकता दिलिप बापना ने विजेता एवम उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन आयुष अरोड़ा द्वारा किया गया।

