24 News Update चित्तौड़गढ़। सुविख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में मंगलवार को भक्ति और श्रद्धा के वातावरण के बीच तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले का शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर में वैदिक आचार्यों और बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ गणपति वंदना कर मेले का उद्घाटन किया गया। मंदिर के ओसरा पुजारी और अन्य पुजारियों ने भगवान श्री सांवलिया सेठ के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना कर उन्हें छोटे बेवाण में विराजित किया। इसके बाद भगवान को काष्ठ रथ में स्थापित कर जयकारों और पुष्पवर्षा के बीच नगर भ्रमण पर निकाला गया।
भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजों, झांकियों और गुलाल की बरसात के बीच पारंपरिक मार्ग से होकर वापस मंदिर पहुंची, जहां आतिशबाजी के रंगीन नजारों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर और मेले में जगह-जगह एलसीडी डिस्प्ले लगाकर दर्शन और गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडीएम (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि 3 सितम्बर को विशाल रथयात्रा, रंगारंग आतिशबाजी, भजन संध्याएं, हास्य प्रस्तुतियां और लोकनृत्य के विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान बॉलीवुड गायिका ऋचा शर्मा, बृजवासी ब्रदर्स, गोकुल शर्मा और अन्य कलाकार भी मंचों पर प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारीदास, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण और मंदिर मंडल के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।
कृष्णधाम सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी मेला धूमधाम से शुरू, बैंड-बाजों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Advertisements
