Site icon 24 News Update

जैसलमेर पुलिस का जाली नोटों पर दूसरा बड़ा प्रहार

Advertisements

24 News Update जयपुर। जैसलमेर पुलिस ने जाली मुद्रा के खिलाफ अपनी लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना रामदेवरा ने एक त्वरित अभियान चलाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 500-500 रुपये के कुल 84 जाली नोट जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर की गई। बुधवार 20 अगस्त को रामदेवरा थानाधिकारी महादेव गोदारा को सूचना मिली कि एक युवक फर्जी नोट चलाने की कोशिश में प्रसाद की दुकान पर खड़ा है। सूचना मिलते ही, वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी शिवहरे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन में एसएचओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
थानाधिकारी महादेव गोदारा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर आरोपी रामनिवास गोदारा पुत्र गोवर्धन राम(23) निवासी नापासर जिला बीकानेर को पकड़ा। उसके पास से 500 रुपये के दो जाली नोट बरामद हुए। पूछताछ के रामनिवास ने दूसरे आरोपी भजनाराम विश्नोई का नाम बताया।
पुलिस ने तुरंत भजनाराम बिश्नोई पुत्र रामूराम (35) निवासी मतोड़ा जिला फलोदी को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से 500 रुपये के 82 और जाली नोट मिले। पुलिस ने दोनों आरोपियों रामनिवास गोदारा और भजनाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर 42000 के कुल 84 जाली नोट जप्त कर लिए है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह जाली नोटों का नेटवर्क कहाँ तक फैला हुआ है।
इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी महादेव गोदारा, सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह, दईदान सिंह और कांस्टेबल सुभाष चंद्र, रामनारायण, जसाराम, भगवानदास, श्यामलाल, हनुमानाराम, भीमराव सिंह और हजार सिंह शामिल थे।

Exit mobile version