24 News Update भीलवाडा. भीलवाडा जिले में समाजो में दलितों और पिछड़ों समाजों में भयंकर कुरीति हैं जिसके फसने पर पंच पटेल तुगलकी फरमान जारी कर देते बतौर जगड़े और सामाजिक दण्ड की राशि देनी पड़ती हैं मजबूर असहाय गरीब व्यक्ति पंच पटेल के तुगलकी फरमान पुरे करने लिए अपने चल अचल संपत्ति व शुद्ध घोरो से ऊंचे ब्याज दर पैसा लड़की के परिवार वालों को अदा करता है जिसके उक्त परिवार वर्षो तक राशि अदा नहीं करने पर मजबूरन उक्त पति और परिवार को आत्म हत्या करने पर मजबुर हों रहा है क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएं तीन-वे दिन बढ़ती जा रही है जिसमें जल्द से जल्द सरकार और स्थानीय एवं उच्च ज़िला प्रशासन ऐसी कुरीति पर अंकुश लगाने में
ठोस कदम उठाया जाए जिससे यह घटनाएं कम हो सके और न्याय मिल सके।दो साल से जितने भी मामले सामने आए उनमें सिर्फ़ समाज में अंधविश्वास और पाखंडवाद जैसी कुरीतियों ने समाज के विकास को जकड़ रखा है जहां आज़ के दौर में पढ़े लिखे और राजनीति व शिक्षा समेत हर क्षेत्र में समाज नाम रोशन कर रहा हैं परन्तु आज़ भी समाज में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जेसे शाहपुरा, भीलवाडा और अज़मेर ज़िले के केकड़ी क्षेत्र के गावों में समाज में हों रही कुरीतियों पर नज़र डालें तो आज़ भी खाफ पंचायत का डर लोगों में पनप रहा हैं जिसके मध्यनजर कई कुरीतियों को जैसे की समाज बहिष्कार करना,बाल विवाह, बाल श्रम, नाता विवाह (एक जगह से दूसरी जगह से तीसरी जगह से चौथी जगह), मृत्त्युभोज, शराब पाबंदी आदि खाफ पंचायत के पंच पटेलो के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा हैं इसको कुछ हद तक शिक्षित युवाओं के द्वारा इन सभी कुरीतियों का विरोध किया जाता हैं परन्तु उल्टा समाज के लोगों के द्वारा उनको ही दबाने की कोशिश करते हैं और समाज में बदलाव लाने की कोशिश उन युवाओं की बेकार जाती हैं जबकि कुछ दिन पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में समाज में कुछ कुरीतियों पर और फालतू खर्चे पर अंकुश लगाने के लिए महापांचत की और फैसले लिए गए परन्तु आज़ ये बात सामने आती है कि नियम बनाए जानें के बावजूद समाज में बदलाव क्यों नहीं इसमें कहीं ना कहीं हमारे के पंच पटेल और आस पास के लोग गलत आचरण वाले व्यक्ति जो समाज में बदलाव नहीं लाने देना चाहते हैं जिसके कारण आज़ के युवा पीढ़ी जो शराब की आदी हो रही हैं और समाज में कुरीतियां अपना पैर पसार रही हैं।आज़ अगर समाज की कुरीतियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में घातक परिणाम होंगे जो अभी से दिखने लग रहें हैं कहीं परिवार बर्बाद हो गए हैं
नाता विवाह की आड़ में पैसा और गहने हड़प लेने की साजिश
जानकारी के अनुसार जब पता किया तो अधिकांश मामलों में किसी लड़के की शादी होती हैं आपस मे एक दुसरे को देख कर शादी करते हैं उसके बावजूद भी कुछ लड़कियों के परिवार वालों ने शादी जैसे पवित्र बन्धन को बदनाम कर रहे हैं जैसा कि देखा जा रहा हैं कि कुछ लड़कियों के परिवार के द्वारा शादी होते ही लड़की को दो या तीन बार भेजने के बाद अचानक रोक लेते हैं फिर पति पर झूठे आरोप लगाना शुरू कर देते हैं जिसके बाद कुछ समाज के पंच पटेल का सहारा लेकर लड़के के परिवार वालों से गहना और पैसा वसूल किया जाता हैं अगर पति पंच पटेलो के तुगलीक फ़रमान नहीं मानने पर उस को पुलिस थाने में झूठे मुकदमे दर्ज करवाया जाता हैं जिसके कारण चाहें कर भी लड़के के परिवार के पास कुछ सहारा नहीं होता क्योंकि लड़कियों के परिवार वाले झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर थाने के सहारा लेकर लड़के को फसाते है जिसके कारण आज़ इन सभी घटनाओं के कारण पुरूष आत्म हत्या कर रहे हैं और मानसिक प्रतावना झेल रहे हैं
पुलिस प्रशासन से लड़के के परिवार को न्याय नहीं मिल पाता
आज़ ऐसी घटनाएं को रोकने की शक्त जरुरत है समाज के लोगों को जिससे समाज में बदलाव आ सकें वहीं लोकल थाना पुलिस प्रशासन और उच्च स्तरीय पुलिस प्रशासन भी पूरी ईमानदारी से लड़के के परिवार पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करें तभी कुछ अंश तक गलत घटनाएं रोक पायेंगे और समाजों में आत्म हत्या और झूठे मुकदमे में कमी आ पायेगी वहीं दूसरी ओर ऐसे लड़की के परिवार वालों पर ठोस और मज़बूत कारवाई कर लड़कियों के परिवार वालों को सजा दी जाए
समाज में अंधविश्वास और पाखंडवाद जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाना बहुत ज़रूरी नहीं तो आने वाले समय में घातक परिणाम होंगे

Advertisements
