Site icon 24 News Update

आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को मिला नवरत्न का दर्जा, रेलवे पीएसयू की बड़ी उपलब्धि

Advertisements

24 News Update | नई दिल्ली

सरकार ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) को नवरत्न कंपनियों के रूप में अपग्रेड करने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही IRCTC भारत की 25वीं और IRFC 26वीं नवरत्न कंपनी बन गई है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि साल 2014 के बाद रेलवे के सभी सात सूचीबद्ध सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) को नवरत्न का दर्जा मिला है। ये कंपनियां हैं:
CONCOR – जुलाई 2014
RVNL – मई 2023
IRCON और RITES – अक्टूबर 2023
RailTel – अगस्त 2024
IRCTC और IRFC – मार्च 2025

IRCTC: रेलवे खानपान और पर्यटन की दिग्गज कंपनी

IRCTC अपनी खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकटिंग सेवाओं में 2025 में 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। नवरत्न का दर्जा मिलने से इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करने और अपनी सेवाओं को और मजबूत करने का मौका मिलेगा

IRFC: भारतीय रेलवे का वित्तीय स्तंभ

1986 में स्थापित IRFC भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराता है। 31 मार्च 2024 तक, यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी NBFC बन चुका है।

नवरत्न कंपनियों को मिलने वाले विशेष अधिकार:

वित्तीय स्वायत्तता – सरकार की मंजूरी के बिना संयुक्त उद्यम, सहायक कंपनियां और अधिग्रहण कर सकते हैं।
परिचालन स्वतंत्रता – बिजनेस और निवेश निर्णय लेने की स्वतंत्रता, जिससे वे निजी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
वैश्विक विस्तार – अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश और गठजोड़ करने की क्षमता।
बेहतर बाज़ार स्थिति – वित्तीय स्थिरता बढ़ने से निवेशकों का भरोसा मजबूत होगा।

रेलवे पीएसयू की बड़ी सफलता

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेलवे में यह ऐतिहासिक उपलब्धि सरकार के परिवर्तनकारी विजन का परिणाम है

🚆 IRCTC और IRFC को नवरत्न का दर्जा मिलने से भारतीय रेलवे के विकास को और मजबूती मिलेगी! 🚆

Exit mobile version