Site icon 24 News Update

श्री मंशापूर्ण हनुमान महाआरती के लिए दिया डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को निमंत्रण

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री मंशापूर्ण हनुमान जी का 26वां 56 भोग महोत्सव 11 एवं 12 अप्रैल को बदनोर की हवेली स्थित मंदिर में मनाया जाएगा । 12 अप्रैल की शाम भव्य महा आरती होगी। इस महाआरती में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शिरकत करेंगे। मंशापूर्ण मित्र मंडल की ओर से संरक्षक भूपेश मेहता, अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल, गिरीश शर्मा, नवीन धाबाई, जयकुमार पांडे, अभिषेक श्रीमाल, यशवंत, आनंद तंबोली ओर हुकम सिंह तंवर ने सिटी पैलेस पहुंचकर डॉक्टर लक्ष्यसिंह मेवाड़ को 56 भोग महोत्सव के दौरान महाआरती में पधारने का न्यौता दिया। इस दौरान मंशापूर्ण मित्र मंडल की ओर से मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं उपरणा ओढा कर सम्मान किया गया। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने श्री मंशापूर्ण हनुमान छप्पन भोग महोत्सव के दौरान होने वाले महाआरती में शामिल होने के न्यौते को सहर्ष स्वीकार किया।

Exit mobile version