Site icon 24 News Update

रीट परीक्षा की जबर्दस्त तैयारियां, एग्जाम सेंटर के 100 मीटर में हॉस्टल, फोटो कॉपी और ई-मित्र की दुकानें रहेंगी बंद, परीक्षा केंद्रों पर ना इंटरनेट, ना फोटोकॉपी मशीन,

Advertisements

परीक्षा आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था एवं प्रशासनिक तैयारियाँ

📌 तिथि: 27 और 28 फरवरी 2025
📌 आयोजक: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
📌 स्थान: उदयपुर (55 परीक्षा केंद्र)

📌 परीक्षा कार्यक्रम

तारीखपारीसमयलेवलअभ्यर्थी संख्या
27 फरवरी 2025प्रथम10:00 AM – 12:30 PMप्रथम18,280
27 फरवरी 2025द्वितीय03:00 PM – 05:30 PMद्वितीय18,152
28 फरवरी 2025प्रथम10:00 AM – 12:30 PMद्वितीय18,268

24 news update udaipur राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आगामी 27 एवं 28 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में टीम उदयपुर मुस्तैद है। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने सोमवार को एरिया व जोनल अधिकारियों की बैठक ली। वहीं केंद्राध्यक्षों, पेपर कोर्डिनेटर्स, उड़न दस्तों आदि का भी प्रशिक्षण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी के सभागार में आयोजित हुआ।
उल्लेखनीय है कि रीट 2024 के तहत उदयपुर में 55 केंद्रों पर तीन पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

26 को एरिया व जोनल अधिकारी लेंगे राउण्ड
परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन श्री राठौड़ ने परीक्षा को लेकर नियुक्त एरिया व जोनल अधिकारियों की बैठक सोमवार शाम रेजीडेंसी विद्यालय परिसर में ली। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को सभी एरिया एवं जोनल अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का गहन अवलोकन करेंगे। इस दौरान परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाएं देखने के साथ ही कक्षा कक्षों में किसी प्रकार का कोई चार्ट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ नहीं हो यह सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र में जिस स्थल पेपर रखे जाएंगे वहां किसी प्रकार की फोटोकॉपी मशीन अथवा इंटरनेट सुविधा नहीं हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में एडीएम सिटी वारसिंह, भू अवाप्ति अधिकारी कीर्ति राठौड़, युडीए सचिव हेमेंद्र नागर, ओएसडी युडीए जितेंद्र ओझा, स्मार्ट सिटी एसीईओ केपीसिंह चौहान, अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग अशोक कुमार, उपायुक्त टीएडी रागिनी डामोर, उपनिदेशक स्वायत्त शासन विनोद कुमार, नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

100 मीटर के दायरे में बंद रहेंगे हॉस्टल, ई-मित्र
एडीएम श्री राठौड़ ने बताया कि बोर्ड की गाइडलाइन एवं मुख्य सचिव महोदय की ओर से वीसी में दिए गए निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में हॉस्टल बंद रखे जाएंगे। साथ ही ई-मित्र एवं फोटोकॉपी दुकानों भी पूरी तरह बंद कराई जाएंगी।


📌 प्रशासनिक तैयारियाँ एवं निर्देश

📍 बैठकें एवं प्रशिक्षण

📍 परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था

📍 अभ्यर्थियों की सुविधा



📌 प्रमुख अधिकारी एवं जिम्मेदारियाँ

पदनाम
परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासनदीपेंद्रसिंह राठौड़
एडीएम सिटीवारसिंह
भू-अवाप्ति अधिकारीकीर्ति राठौड़
यूडीए सचिवहेमेंद्र नागर
ओएसडी यूडीएजितेंद्र ओझा
स्मार्ट सिटी एसीईओकेपी सिंह चौहान
अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभागअशोक कुमार
नियंत्रण कक्ष प्रभारीमहामाया प्रसाद चौबीसा (📞 9829430220)

📌 परीक्षा में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता

📢 संदेश: “रीट 2025 परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने हेतु सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा से निभाएं।”

📌 🎯 परीक्षा सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

Rajasthan Teacher Eligibility Test – 2025

Complete Examination Arrangements & Administrative Preparations

📌 Date: February 27 & 28, 2025
📌 Organizer: Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer
📌 Location: Udaipur (55 Examination Centers)


📌 Administrative Preparations & Instructions

📍 Meetings & Training

📍 Security Arrangements at Exam Centers

📍 Facilities for Candidates


📌 Examination Schedule

DateShiftTimeLevelNumber of Candidates
February 27, 2025First10:00 AM – 12:30 PMLevel 118,280
February 27, 2025Second03:00 PM – 05:30 PMLevel 218,152
February 28, 2025First10:00 AM – 12:30 PMLevel 218,268

📌 Key Officials & Responsibilities

PositionName
Exam Coordinator & ADM (Administration)Deependra Singh Rathore
ADM CityWar Singh
Land Acquisition OfficerKirti Rathore
UDA SecretaryHemendra Nagar
OSD UDAJitendra Ojha
Smart City ACEOKP Singh Chauhan
Additional Commissioner, Devasthan DepartmentAshok Kumar
Control Room In-chargeMahamaya Prasad Choubisa (📞 9829430220)

📌 Ensuring Fairness & Transparency in the Exam

📢 Message: “All officials & personnel must fulfill their responsibilities with utmost sincerity to ensure a fair & transparent REET 2025 examination.”

📌 🎯 Conducting the exam smoothly & transparently is the administration’s top priority.

Exit mobile version