24 News Update उदयपुर। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट के मिनी सभागार में एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभागवार लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
एडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि 30 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर संबंधित विभागों को जवाब देना होगा, साथ ही शीघ्र कार्यवाही कर निस्तारण की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस संबंध में अधिकारियों से विभागवार फीडबैक लिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े प्रकरणों में कोई लापरवाही न बरती जाए और शिकायतकर्ता को संतोषजनक समाधान उपलब्ध कराया जाए। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश — 30 दिन से अधिक पुराने मामलों पर मांगा जवाब

Advertisements
