Site icon 24 News Update

अति अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक 

Advertisements

नगर परिषद वर्षा काल से पूर्व सभी नालों की सफाई करवाएं – एडीएम 

24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़, 10 जून। साप्ताहिक समीक्षा बैठक डीआरडीओ सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.)  सुरेंद्र सिंह पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने विभाग वार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। 

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से कहा कि वे वर्षाकाल से पूर्व शहर के सभी नालों की साफ सफाई आवश्यक रूप से पूर्ण करवा लें। अति. जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलवाएं तथा ट्रांसफार्मर चोरी एवं उसके तेल की चोरी पर प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने वर्षाकाल में बिजली के ढीले तारों को ठीक करवाने के निर्देश भी दिए। 

एडीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह बिजली बचाओ के तहत यदि कोई कार्मिक कार्यालय में नहीं है, तो ऐसी, पंखा और लाइट आवश्यक रूप से बंद करें। ई-फाइल पर सरकार का फोकस है, इसलिए सभी विभाग फाइलों का तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने राजस्थान संपर्क पर 7 दिन एवं 90 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने इस संबंध में ई-फाइल एवं राजस्थान संपर्क पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा भी की। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से कहा कि वे नियमित रूप से पानी के नमूने ले एवं अवैध कनेक्शन को तत्काल हटाए। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालय में पेयजल एवं बिजली के बकाया कनेक्शन की समीक्षा भी की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बंद पड़े खातों की समीक्षा भी की। बैठक में डीएमएफटी  के तहत खेल मैदान निर्माण, जिला चिकित्सालय में बायो मेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण  सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। 

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त  सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version