24 News update नई दिल्ली। भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और साइबर स्थिरता को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए 8000 से अधिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इन अकाउंट्स पर भारत विरोधी फर्जी खबरें, प्रोपेगैंडा और पाकिस्तान समर्थित कंटेंट (टेक्स्ट, फोटो और वीडियो) फैलाने का आरोप है। इस सूची में कुछ अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों के अकाउंट भी शामिल हैं।
फेक न्यूज के खिलाफ कड़ा रुख
X ने अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के माध्यम से बताया कि उसे भारत सरकार से ऐसे अकाउंट्स और पोस्ट्स को बैन करने का निर्देश मिला है। प्लेटफॉर्म का कहना है कि ये अकाउंट्स सिर्फ भारत में ब्लॉक होंगे, बाकी जगह इनकी पहुंच बनी रहेगी।
OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी सख्ती
इसके अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी OTT और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट को तुरंत हटाने के आदेश दिए हैं। यह कदम IT एक्ट 2021 के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
बैन किए जाने वाले कंटेंट में शामिल हैं:
- पाकिस्तान में बनी वेब सीरीज और फिल्में (चाहे सब्सक्रिप्शन-बेस्ड हो या फ्री)
- पाकिस्तानी गाने, एल्बम (जैसे आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के ट्रैक्स)
- पाकिस्तानी पॉडकास्ट, ऑडियो शो, वॉयस-बेस्ड कंटेंट
- पाकिस्तानी टीवी शो, डॉक्यूमेंट्री, और प्रोग्राम जो OTT पर स्ट्रीम हो रहे हैं
पहले भी हुई सख्ती
27 अप्रैल को गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया था, जिन पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भ्रामक और सांप्रदायिक खबरें फैलाने का आरोप था।

