24 News Update वल्लभनगर/कानोड़। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी अब भावनात्मक जुड़ाव को हथियार बनाकर लोगों को फंसाने लगे हैं। हाल ही में व्हाट्सएप पर फर्जी वेडिंग इन्विटेशन लिंक भेजे जा रहे हैं, जो दिखने में सामान्य निमंत्रण कार्ड जैसे लगते हैं, लेकिन उन पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है और बैंक खातों से लाखों रुपए उड़ाए जा रहे हैं। वल्लभनगर और कानोड़ क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोग अपनी जीवन भर की पूंजी गंवा बैठे हैं। ऐसे में जनता को सतर्क और जागरूक रहना पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गया है।
परिचित नंबर से आया था लिंक, नहीं हुआ शक
वल्लभनगर निवासी पुष्करलाल पुत्र रमेशचंद्र सोनी के साथ हाल ही में ऐसा ही एक मामला हुआ। 2 अगस्त की शाम करीब 6 बजे उन्हें व्हाट्सएप पर एक वेडिंग इन्विटेशन लिंक प्राप्त हुआ। चूंकि यह किसी परिचित नंबर से आया था, उन्होंने बिना संदेह लिंक खोल दिया। लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैंग हो गया और थोड़ी ही देर में उनके बैंक खातों से कुल ₹76,000 की राशि गायब हो गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से दो बार में ₹69,000 और ₹1,700
इंडसइंड बैंक, वल्लभनगर शाखा से ₹3,000 डेबिट कर लिए गए।
साइबर टीम ने दिखाई तत्परता
घटना के तुरंत बाद पुष्करलाल ने वल्लभनगर थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क किया और दोनों बैंकों को अलर्ट कर शेष राशि फ्रीज़ करने का अनुरोध किया। पीड़ित ने उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कानोड़ में भी सक्रिय हैं साइबर ठग, समाजसेवी कर रहे जागरूक
कानोड़ क्षेत्र में भी इस तरह के फर्जी लिंक तेजी से फैल रहे हैं। वेडिंग इन्विटेशन एप्स और ग्रुप लिंक के माध्यम से कई नागरिकों के फोन हैक कर खातों से रकम निकाली गई है।
कानोड़ के युवा समाजसेवी राजेश चौधरी इन दिनों व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से लगातार साइबर जागरूकता संदेश साझा कर रहे हैं, जिससे कई लोग अब इन लिंक को खोलने से पहले सतर्कता बरत रहे हैं।
कैसे होती है यह साइबर ठगी?
व्हाट्सएप पर फर्जी वेडिंग इन्विटेशन या डाउनलोड लिंक भेजा जाता है।
लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है या हैंग होने लगता है।
फोन का नियंत्रण हैकर के पास चला जाता है।
बैंक OTP, UPI पिन, लॉगिन डिटेल के जरिए खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
क्या करें, क्या न करें: साइबर सुरक्षा टिप्स
✅ अनजान या संदेहास्पद लिंक पर कभी भी क्लिक न करें, चाहे वह परिचित नंबर से ही क्यों न आया हो।
✅ व्हाट्सएप या SMS से मिले किसी एप या फाइल को डाउनलोड करने से बचें।
✅ फोन में अपडेटेड एंटीवायरस रखें।
✅ घटना होते ही तुरंत 1930 पर कॉल करें या http://www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
✅ अपने बैंक को सूचना देकर खाता तुरंत फ्रीज़ करवाएं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.